Saturday, October 16, 2021

भारत में बने इन 20 टू-व्हीलर्स की विदेशों में बंपर डिमांड, Bajaj-TVS की इन बाइक्स का जलवा October 16, 2021 at 12:30AM

नई दिल्ली।Top 20 Two Wheeler Bike Exports India August 2021: भारत में कार के साथ ही बाइक की बिक्री भी काफी प्रभावित हुई है, लेकिन एक्सपोर्ट यानी भारत में बनी बाइक्स-स्कूटर्स को विदेश भेजने की डिमांड पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। मेड इन इंडिया बाइक्स और स्कूटर के एक्सपोर्ट में बीते अगस्त महीने में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में एक्सपोर्ट्स में काफी बढ़ोतरी दिखी है और आप अगर जानना चाह रहे हैं कि किस कंपनी की कौन सी बाइक सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई तो आपको बता दें कि Bajaj Boxer बाइक की सबसे ज्यादा यूनिट विदेश भेजी गईं। चलिए, आज आपको टॉप 20 बाइक्स के बारे में बताते हैं, जिनकी दूसरे देशों में बंपर डिमांड है। ये भी पढ़ें- बजाज और टीवीएस बाइक्स की डिमांडअगस्त 2021 के दौरान एक्सपोर्ट किए गए स्कूटर और बाइक की टॉप 20 लिस्ट में Bajaj Auto और TVS Motor Company की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स हैं और इसमें पहले स्थान पर है ‌Bajaj Boxer, जिसकी कुल 1,05,594 यूनिट बाहरी देशों में एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद TVS Star City की कुल 68,860 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। तीसरे नंबर पर रही Bajaj Pulsar, जिसकी कुल 32,243 यूनिट बाहरी देशों में अगस्त 2021 के दौरान भेजी गई। ये भी पढ़े- हीरो-होंडा के टू-व्हीलर्सBajaj CT की कुल 17,670 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। TVS Apache की कुल 14,161 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Bajaj Discover की कुल 11,480 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Yamaha FZ की कुल 9108 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Hero Hunk की 6484 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। TVS Ntorq की 5600 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Honda Navi की 5570 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। भारत में बनी Hero Splendor की 5376 यूनिट अगस्त 2021 में एक्सपोर्ट की गई। वहीं, Honda Dio की 5212 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- कई बाइक्स तो भारत में बिकते भी नहींSuzuki Gixxer की 5174 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Yamaha Ray की 5162 यूनिट विदेशों में एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद Hero HF Deluxe का नंबर आता है, जिसकी 4,576 यूनिट विदेशों में एक्सपोर्ट की गई हैं। Honda X-Blade की 4164 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। भारत में तैयार Yamaha Crux की 3786 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। Suzuki Burgman की 3500 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। वहीं Bajaj Platina की 3216 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। टॉप 20 में आखिरी पायदान पर Suzuki Gixxer 250 है, जिसकी 2692 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। यहां बता दें कि इनमें से कई बाइक्स ऐसी हैं, जिन्हें इंडियन मार्केट में डिसकंटीन्यू कर दिया गया है, लेकिन बाहरी देशों में इनकी अब भी बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment