Saturday, October 16, 2021

मारुति दिलाएगी लोगों को राहत! लॉन्च करेगी हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की 4 नई CNG कारें October 16, 2021 at 07:16PM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki New CNG Cars Brezza Swift Dzire CNG Launch: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं और ऐसे में जो लोग नई कार खरीदना चाहते हैं, वो तो सीएनजी कारों के बारे में सोचे लगे हैं, जिससे कि उनकी जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़े। आप भी अगर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी लिस्ट में सीएनजी कारें हैं, तो कुछ दिन रुक जाइए, क्योंकि मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में 4 सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- इन कारों से मार्केट में हंगामा मचाएगी मारुतिसबसे खुशी की बात यह है कि मारुति की अपकमिंग सीएनजी कारें मौजूदा बेस्ट सेलिंग मॉडल की ही सीएनजी वेरिएंट होगी, जिनमें Maruti Suzuki Brezza CNG, Maruti Suzuki Swift CNG, Maruti Suzuki Dzire CNG के साथ ही New Maruti Suzuki Celerio का सीएनजी वेरिएंट भी हो सकती हैं। जहां मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की पॉपुलर हैचबैक है, जिसकी बंपर बिक्री होती है, उसी तरह मारुति डिजायर की भी कॉम्पैक्ट सिडैन सेगमेंट में अच्छी पकड़ है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी रही है। अब मारुति सुजुकी इन कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर लोगों को ऐसा विकल्प देने की कोशिश करेगी, जिससे ग्राहकों के थोड़े पैसे बचेंगे। ये भी पढ़ें- मारुति की ज्यादा सीएनजी कारें होंगी मारुति सुजुकी की अपकमिंग सीएनजी कारों की संभावित खूबियों की बात करें तो इनमें फीचर्स तो फॉसिल फ्यूल वेरिएंट वाले ही होंगे। वहीं पावर की बात करें तो Maruti Swift CNG और Maruti Dzire CNG में 1.2 लीटर Dualjet K12C पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्टरी फिटेज सीएनजी किट लगी होगी, जो 70bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और माना जा रहा है कि इसे इस साल की आखिर तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- न्यू जेनरेशन ब्रेजा और सिलेरियो आ रही हैआपको बता दें कि मारुति जल्द ही अपनी पॉपुलर कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसी कड़ी में जल्द ही Next Generation Maruti Suzuki Vitara Brezza भी लॉन्च होने वाली है, जो कि सीएनजी वेरिएंट के साथ भी आने वाली है। इसी के साथ कंपनी सस्ती हैचबैक New Gen Maruti Suzuki Celerio भी लॉन्च करने वाली है और अच्छी खबर ये आ रही है कि नई सिलेरियो का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़े-

No comments:

Post a Comment