Monday, October 18, 2021

इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च होगी Tata Punch, यहां जानें पूरी डीटेल October 18, 2021 at 06:36PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में पना निवेश बढ़ा रहा है और अब इलेक्ट्रिक वीकल्ज कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा हैं। टाटा नेक्सॉन ईवी () की देश में औसत बिक्री लगभग 500 यूनिट्स प्रति महीना है। इसके अलावा कंपनी टाटा अल्ट्रॉज EV का प्रोटोटाइप ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर चुकी है। टाटा अपने नई मॉडल्स को EV पावरट्रेन को ध्यान में रखकर डिजाइन कर रहा है जिससे डीजल या पेट्रोल मॉडल्स को EV के रूप में भी पेश किया जा सके। टाटा पंच इलेक्ट्रिक कंपनी ने बीते सोमवार अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच लॉन्च की है। इस कार को इंडिया में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि कंपनी इस कार इलेक्ट्रिक वीकल के तौर पर भी बाजार में उतार सकती है और अब यह कम्फर्म हो गया है कि टाटा पंच को कंपनी पेट्रोल इंजन के बाद इलेक्ट्रिक मोटर के साथ भी लाएगी। हालांकि इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि टाटा पंच ईवी () अभी कॉन्सेप्ट फेज में हैं। टाटा पंच : इंजन और पावर कंपनी ने बीते सोमवार को यह कार लॉन्च की है और इसे 1.2 लीटर Revotron इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह इंजन 86 PS पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह कार फिलहाल 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT का विकल्प देती है। Tata Punch माइक्रो एसयूवी भारतीय बाजार में Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे चार वैरिएंट्स में लॉन्च की गई है। टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये है और Creative ट्रिम खरीदने के लिए आपको 8.49 लाख रुपये चुकाने होंगे। टॉप मॉडल टाटा पंच क्रिएटिव ऑटोमेटिक वेरियंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी टाटा मोटर्स पहले से अपनी इलेक्ट्रिक रेन्ज को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है और हाल में कंपनी ने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी बाज़ार में लॉन्च की है। कंपनी टिगोर से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है तो इस लिहाज से टाटा पंच एक अच्छा ऑप्शन है।

No comments:

Post a Comment