नई दिल्ली। Triber: फेस्टिवल सीजन में कई कार कंपनियों ने अपनी पॉपुलर कारों पर तरह-तरह के ऑफर्स की घोषणा की है और अब इसी कड़ी में Renault ने भी अपनी पॉपुलर कारों पर दीवाली ऑफर्स के तहत 2.5 लाख रुपये तक के फायदे देने की घोषणा की है। दीवाली ऑफर्स के तहत आप आगामी 31 अक्टूबर तक Renault Duster, Renault Triber, Renault Kwid और Renualt Kiger जैसी एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट कारों की खरीद पर बंपर लाभ पा सकते हैं। चलिए, बताते हैं कि रेनो की किन कारों पर कितना लाभ मिल रहा है? ये भी पढ़ें- Renault Duster Diwali OffersRenault इस फेस्टिवल सीजन सबसे ज्यादा फायदा अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी Renault Duster पर दे रही है, यानी रेनो डस्टर की खरीद पर आपको 31 अक्टूबर तक 2.5 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें 50,000 रुपये कैश डिस्काउंट (Duster RXZ 1.5L को छोड़कर), 50 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 1.1 लाख रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स और 30 हजार रुपये तक के कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट्स के साथ ही 10 हजार रुपये तक की एक्सचेंज स्क्रैपेज बेनिफिट्स का लाभ मिल सकता है। कभी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही रेनो डस्टर की कीमत फिलहाल 9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। ये भी पढ़ें- Renault Triber Diwali Offersभारत में सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber पर इस फेस्टिवल सीजन 1.45 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें नए-पुराने मॉडल पर 25 हजार रुपये तक के कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस, 75000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स, 10 हजार रुपये तक का रूरल डिस्काउंट और 10 हजार रुपये तक के स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट्स मिलेंगे। भारत में इस किफायती बड़ी कार की कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर 7.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। ये भी पढ़ें- Renault Kiger Diwali Offersरेनो काइगर पर इस फेस्टिवल सीजन दीवाली ऑफर्स के तहत आप कुल 1.05 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं, जिनमें लॉयल्टी बोनस के रूप में 95,000 रुपये तक और कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट के रूप में 10 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है। भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- Renault Kwid Diwali Offersकंपनी की धांसू हैचबैक कार रेनो क्वीड पर आप 1.15 लाख रुपये तक का लाभ पा सकते हैं, जिनमें 10 हजार तक कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 65 हजार रुपये तक लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स या रूरल डिस्काउंट्स के रूप में 10 हजार रुपये तक के लाभ के साथ ही 10 हजार रुपये तक के स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट्स का लाभ पा सकते हैं। भारत में फिलहाल रेनो क्वीड की कीमत 4.06 लाख रुपये से लेकर 5.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment