Monday, October 18, 2021

टाटा की पंच को ये 4 कारें देने वाली हैं कड़ी टक्कर October 17, 2021 at 09:18PM

नई दिल्ली Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी टाटा पंच () लॉन्च कर दी है। ALFA प्लेटफॉर्म के साथ आने वाली यह टाटा की पहली एसयूवी है। इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। 21,000 रुपये में इस कार की बुकिंग की जा सकती है। कार को चार वेरियंट्स Pure, Adventure, Accomplished और Creative में लॉन्च किया गया है। टाटा की इस कार का सफर भारतीय बाजार में आसान नहीं होगा। तो आइए बात करते हैं उन चार राइवल्स की इस कार को बाजार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट यह भारत की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। साल 2005 से ही यह कार हमेशा बेस्ट सेलिंग मॉडल्स की लिस्ट में शामिल रही है। मारुति की यह कार टाटा पंच को कड़ी टक्कर देने वाली है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios हैचबैक स्पेस में यह कार काफी पॉप्युलर है। भारत में इस कार की कीमत 5.28 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये के बीच है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है। कंपनी ने पिछले साल Mahindra KUV100 NXT का BS6 कम्प्लायंट वर्जन पेश किया था। भारत में यह कार 6.05 लाख रुपये से 7.71 लाख रुपये के बीच है। इस कार से टाटा पंच को कड़ी टक्कर मिल सकती है। मारुति सुजुकी इग्निस इस कार को मारुति ने अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ बाजार में उतारा है और यह कार टाटा पंच के लिए मार्केट में कड़ी टक्कर पेश कर सकती है। यह कार 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

No comments:

Post a Comment