Monday, October 18, 2021

Mahindra Scorpio का सबसे सस्ता वेरिएंट कौन सा, देखें हर मॉडल की कीमत-खासियत October 18, 2021 at 12:25AM

नई दिल्ली। SUV All Variants Price Features: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की बंपर बिक्री होती है और इस सेगमेंट में अगर कम दाम में बड़ी कार, यानी 6-7-8 सीटर वाली कार मिल जाए तो फिर बात ही क्या है। जी हां, लोगों की इसी पसंद का ध्यान रखते हुए देसी कंपनी Mahindra & Mahindra ने कई ऐसी कारें पेश की हैं, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस हैं। इन्हीं कारों में एक Mahindra Scorpio भी है, जो हर छोटे-बड़े शहरों में खूब बिकती है। जल्द ही इस एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है। ये भी पढ़ें- 5 ट्रिम लेवल में उपलब्धआप भी अगर महिंद्रा की धांसू एसयूवी स्कॉर्पियो खरीदना चाहते हैं और आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आपके दिमाग में आ रहा होगा कि क्यों न इसका बेस वेरिएंट ही खरीद लें। सबसे पहले तो आपको बता दें कि इसे S3 Plus, S5, S7, S9 और S11 जैसे 5 ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है, जिनके कुल 6 वेरिएंट्स हैं और इनकी कीमतें 12.77 लाख रुपये से लेकर 17.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इस कार की ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स समेत कई एसयूवी से टक्कर है। ये भी पढ़ें- सभी वेरिएंट्स की कीमतेंMahindra Scorpio के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो सबसे पहले इसके बेस मॉडल Mahindra Scorpio S3 Plus Diesel वेरिएंट की कीमत 12.77 लाख रुपये है। इसके बाद Mahindra Scorpio S3 Plus 9 Seater डीजल वेरिएंट्स आता है, जिसकी कीमत भी 12.77 लाख रुपये ही है। Mahindra Scorpio S5 Diesel वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये है। वहीं, Mahindra Scorpio S7 Diesel वेरिएंट की कीमत 15.73 लाख रुपये है। Mahindra Scorpio S9 Diesel वेरिएंट की कीमत 16.35 लाख रुपये और Mahindra Scorpio S11 Diesel वेरिएंट की कीमत 17.61 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और फीचर्सMahindra Scorpio के इंजन पावर और फीचर्स की बात करें तो इसे 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 120PS और 140PS तक की पावर के साथ ही 280Nm और 319Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एसयूवी 5 स्पीड और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और एबीएस जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment