Monday, October 18, 2021

5.49 लाख रुपये से शुरू होने वाली Tata Punch का कौन सा मॉडल है सबसे किफायती? October 18, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली। Tata Punch (टाटा पंच) माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 5.49 लाख रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। Tata Punch भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन्स और 4 वैरिएंट्स (Tata Punch Variants) में आती है। ऐसे में आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि Tata Punch का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Tata Punch: पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट्स की कीमतें
मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Pure 5,49,000 रुपये
Pure (Rhythm Pack) 5,84,000 रुपये
Adventure 6,39,000 रुपये
Adventure (Rhythm Pack) 6,74,000 रुपये
Accomplished 7,29,000 रुपये
Accomplished (Dazzle Pack) 7,74,000 रुपये
Creative 8,49,000 रुपये
Creative (IRA Pack) 8,79,000 रुपये
Tata Punch: पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट्स की कीमतें
ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Adventure 6,99,000 रुपये
Adventure (Rhythm Pack) 7,34,000 रुपये
Accomplished 7,89,000 रुपये
Accomplished (Dazzle Pack) 8,34,000 रुपये
Creative 9,09,000 रुपये
Creative (IRA Pack) 9,39,000 रुपये
कस्टमाइज पैक में क्या है खास?
Pure Rhythm Adventure Rhythm Accomplished Dazzle Creative IRA
फ्लोटिंग 3.5 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन Harman की 7 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन 16 इंच के डायमंड कट अलॉय IRA
4-स्पीकर्स के साथ स्टीयरिंग ऑडियो कंट्रोल्स 2 ट्विटर्स LED DRLs
AA/ACP प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
रिवर्स पार्किंग कैमरा पिलर ब्लैक टैप
Tata Punch का परफॉर्मेंस Tata Punch में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। Tata Punch के वैरिएंट्स और फ्यूल क्षमता Tata Punch माइक्रो एसयूवी भारतीय बाजार में Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे चार वैरिएंट्स में आती है। इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment