Monday, October 18, 2021

कार सेफ्टी में 'देसी' ब्रैंड अव्वल, पीछे छूटे इंटरनेशनल ब्रैंड्स October 18, 2021 at 02:52AM

नई दिल्ली कुछ साल पहले तक भारतीय बाजार में कारों की सेफ्टी को लेकर कुछ खास पैमाने तय नहीं थे और न ही ग्राहक ही सेफ्टी मेजर्स को ज्यादा महत्व देते थे पर वर्तमान समय में कारों की सेफ्टी पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा इम्पॉर्टेंट हो गई है। इस लिहाज से कंपनियां भी अब पहले से ज्यादा सेफ कार बना रही हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स भी इस मामले में पीछे नहीं है बल्कि उन्होंने सेफ्टी के मामलों में कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स को भी पीछे छोड़ दिया है। टाटा और महिंद्रा का जलवा क्रैश टेस्ट में , , आर जैसी पॉप्युलर कारों के मुकाबले टाटा और महिंद्रा की कारों ने बेहतर सेफ्टी रेटिंग हासिल की। इन कंपनियों की कारों को 4 और 5 स्टार अडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली। हाल ही में लॉन्च टाटा पंच को भी शानदार सेफ्टी रेटिंग्स मली हैं। Global NCAP की तरफ से को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.45 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 40.89 अंक दिए गए। Tata Punch का 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया गया। जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया उसमें दो एयरबैग्स दिए गए हैं। क्रैश के दौरान पाया गया कि इस कार बॉडी काफी स्टेबल रहती है। 8 में 6 सेफ कारों पर टाटा का कब्जा 1. टाटा पंच 2. महिंद्रा एक्सयूवी 300 3. टाटा अल्ट्रॉज 4. टाटा नेक्सॉन 5. महिंद्रा थार 6 टाटा टिगोर (EV) 7. टाटा नेक्सॉन 8. टाटा टिगोर/टिआगो

No comments:

Post a Comment