Wednesday, September 29, 2021

Taigun, Kushaq, Seltos और Creta में कौन देती है सबसे ज्यादा माइलेज? September 29, 2021 at 04:53AM

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने हाल ही में अपनी 2021 () को भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इसका (), () और () जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन सभी एसयूवी गाड़ियों के माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Volkswagen Taigun
1.0-लीटर TSI 1.5-लीटर TSI
मैनुअल ट्रांसमिशन 18.10 किलोमीटर प्रति लीटर 18.47 किलोमीटर प्रति लीटर
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 16.44 किलोमीटर प्रति लीटर 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर
Skoda Kushaq
1.0-लीटर TSI 1.5-लीटर TSI
मैनुअल ट्रांसमिशन 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर 17.95 किलोमीटर प्रति लीटर
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.78 किलोमीटर प्रति लीटर 17.70 किलोमीटर प्रति लीटर
Kia Seltos
1.5-लीटर 1.4-लीटर T-GDI
मैनुअल ट्रांसमिशन 16.1 किलोमीटर प्रति लीटर 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर
Hyundai Creta
1.5-लीटर MPi 1.4-लीटर GDI
मैनुअल ट्रांसमिशन 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर -
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर
Volkswagen Taigun के सभी मॉडल
Taigun Comfortline 1.0 लीटर TSI मैनुअल ट्रांसमिशन
Taigun Highline 1.0 लीटर TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 1.0 लीटर TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Taigun Topline 1.0 लीटर TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 1.0 लीटर TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Taigun GT 1.5 लीटर TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 1.5 लीटर TSI DSG
Volkswagen Taigun के सभी मॉडलों की कीमतें
Volkswagen Taigun की कीमतें Dynamic Line 1.0 TSI Performance Line 1.5 TSI
1.0 लीटर TSI 10.50 लाख रुपये
1.0 लीटर TSI Highline मैनुअल ट्रांसमिशन 12.80 लाख रुपये
1.0 लीटर TSIHighline ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 14.10 लाख रुपये
1.0 लीटर TSI Topline मैनुअल ट्रांसमिशन 14.57 लाख रुपये
1.0 लीटर TSI Topline ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.91 लाख रुपये
1.0 लीटर TSI GT Line 15 लाख रुपये
1.0 लीटर TSI GT Line Plus 17.50 लाख रुपये

No comments:

Post a Comment