Wednesday, September 29, 2021

Honda ला रहा छोटी एसयूवी, जानें क्या होंगी खूबियां September 28, 2021 at 08:56PM

नई दिल्ली जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी यह एसयूवी ग्रोइंग मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस कार की पहली झलक नवंबर 2021 में GIIAS में देखने को मिलेगी। कंपनी ने ब्राजील में अनवील इवेंट के दौरान इस कार को रेड कवर में पेश किया था। फिलहाल शुरुआती दौर में कंपनी इसे सिर्फ होम कंट्री जापान में ही लॉन्च करेगी। कब उठेगा पर्दा इस कार को कंपनी जून 2022 में पेश कर सकती है। कंपनी की यह छोटी एसयूवी 1L VTEC टर्बो से लैस होगी। नए मॉडल की लेंथ 4,100mm होगी। वहीं इस कार की चौड़ाई 1695mm और हाइट 1600mm होगी। ग्लोबल मार्केट पोर्टफोलियो में यह एसयूवी Honda HR-V से नीचे प्लेस की जाएगी। इंजन और पावर इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल सिविक के यूरोपियन मॉडल में किया जाता है और होंडा सिटी के थाइलैंड मॉडल में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 129PS पावर और 180Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार में हाइब्रिड पावरट्रेन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के अलावा कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड भी लाने की तैयारी कर रही है। होंडा सिटी हाइब्रिड को अभी रोड पर टेस्ट नहीं किया गया है पर दूसरे बाजारों की टेस्टिंग कंडिशंस में इस कार के फिगर्स काफी इंप्रेसिव हैं। मलेशिया में यह कार 27.7kpl का जबरदस्त माइलेज डिलिवर करती है। माना जा रहा है भारत में यही आंकड़ा होगा कि क्योंकि टेस्टिंग साइकल मलेशिया और भारत की काफी हद तक एक जैसी है। मौजूदा होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट 1.5L i-VTEC इंजन से पावर्ड है और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

No comments:

Post a Comment