Wednesday, September 29, 2021

आ रही 7 सीटर किआ सेल्टॉस, जानें क्या कुछ होगा खास September 29, 2021 at 01:11AM

नई दिल्ली Kia Motors ने भारत में किआ सेल्टॉस () के साथ धमाकेदार एंट्री की थी। कंपनी अब भारतीय बाजार में 7 सीटर यूटिलिटी वीकल सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। कंपनी यह कन्फर्म कर चुकी है कि साल 2022 में किआ 7 सीटर कार भारतीय बाजार में उतारने वाली है। यह कार किआ सेल्टॉस का 7 सीटर वर्जन हो सकता है। कंपनी की यह बिजनस स्ट्रेटजी ह्यूंदै की स्ट्रैटिजी से मिलती जुलती है। ह्यूंदै ने कुछ वक्त पहले क्रेटा के 7 सीटर वर्जन को ह्यूदै अल्काजार नाम से लॉन्च किया था। इन कारों से 7 सीटर सेल्टॉस की टक्कर भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में 7 सीटर किआ सेल्टॉस की टक्कर , , और जैसी कारों से होगी। 7 सीटर Kia Seltos को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। 7 सीटर किआ सेल्टॉस: इंजन और पावर इस कार में ह्यूंदै अल्कजार में यूज किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। कार में 1.5L turbo डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। कार 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ आ सकती है। किआ के मौजूदा मॉडल में UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है, जो ह्यूंदै के ब्लूलिंक सिस्टम जैसा ही है। यूवीओ कनेक्ट सिस्टम में 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आपको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है।

No comments:

Post a Comment