Wednesday, September 29, 2021

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुईं ये 3 धांसू कारें, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद, पढ़ें कीमत और खासियतें September 29, 2021 at 07:05PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च (latest cars in india) हुई हैं। इन कारों में (), () और () शामिल हैं। हम आपको इन तीनों कारों के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इन नई कारों में कौन सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Volkswagen Taigun 2021 Volkswagen Taigun का 1.0 लीटर TSI मॉडल 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 999 सीसी वाले इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, का 1.5 लीटर TSI EVO मॉडल 5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1498 सीसी वाले इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG मिलता है।
  • भारतीय बाजार में 2021 फॉक्सवैगन टाइगुन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai i20 N Line 'ह्यूंदै आई20 एन' एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। इसमें पावर के लिए 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है।
  • Hyundai i20 N Line की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में 2021 रेनो क्विड दो इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं। बता दें कि 2020 क्विड मॉडल में भी यही इंजन मिलते हैं। इसका 799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 0.8-लीटर इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसके 1-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • 2021 Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,06,500 रुपये है, जो 5,51,500 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment