Wednesday, September 29, 2021

फिर महंगे हुए Hero के स्कूटर और बाइक, जानें कितनी बढ़ी कीमत September 28, 2021 at 10:15PM

नई दिल्ली Hero MotoCorp ने अपने मॉडल्स का प्राइज एक बार फिर बढ़ाया है। इस प्राइस हाइक के बाद अब आपको हीरो के स्कूटर्स और बाइक नई बढ़ी हुई कीमत पर खरीदने होंगे। कंपनी ने अपने मॉडल्स की कीमत 175 रुपये से 3,350 रुपये तक बढ़ाई है। बढ़ी हुई कीमत टू वीलर के मॉडल और वेरियंट पर निर्भर करती है। Hero HF Deluxe की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी इस बाइक की कीमत में कंपनी ने सबसे कम बढ़ोतरी की है। वहीं , , और की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा कंपनी ने किया है। 1,650 रुपये तक महंगे हुए स्कूटर हीरो ने अपने स्कूटर्स की कीमत में 800 रुपये से 1,650 रुपये का इजाफा किया है। की कीमत में सबसे कम इजाफा किया गया है। वहीं Hero Maestro Edge (फेसलिफ्ट मॉडल, प्रिस्मेटिक + कनेक्टेड वेरियंट) की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है। कब-कब बढ़ी कीमत इस साल जनवरी में कंपनी ने 1,500 रुपये की बढ़ोतरी अपने टू वीलर्स की कीमत में की थी। इसके बाद अप्रैल 2021 में 2,500 रुपये का प्राइस हाइक कंपनी ने किया। वहीं जुलाई 2021 में भी कंपनी ने 3000 रुपये का इजाफा अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में किया था। क्यों बढ़ी कीमत ? कंपनी के मुताबिक इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने फिर अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने कन्फर्म किया कि 3000 रुपये तक कीमत बढ़ाई जाएगी जो अलग अलग मॉडल पर डिपेंड करेगी।

No comments:

Post a Comment