Wednesday, September 29, 2021

इंडिया की सबसे सेफ हैचबैक ने मचाया धमाल, 1 लाख यूनिट के पार पहुंचा प्रॉडक्शन September 28, 2021 at 08:01PM

नई दिल्ली की पॉप्युलर हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज () का प्रॉडक्शन 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर चुका है। इस मॉडल ने लॉन्च होने के 20 महीने में यह माइलस्टोन हासिल किया। पेंडेमिक के बावजूद इस कार ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शानदार प्रदर्शन किया और यह आंकड़ा पार किया। इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया जिसके दम पर कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन 1 लाख यूनिट तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। देश की सबसे सेफ हैचबैक इस कार को कुछ वक्त पहले ग्लोबल एनकैप () क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली थी यानी यह भारतीय बाजार में मौजूदा समय की सबसे सेफ हैचबैक कार है। यह कंपनी की पहली कार है जिसमें Alfa () प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा पंच माइक्रो एसयूवी () में भी किया जाएगा। मिलते हैं 2 इंजन ऑप्शन टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर Altroz लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000rpm पर 89bhp का पावर और 1,250-3,000rpm के बीच 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा मोटर्स की पैंसेंजर वीकल यूनिट के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा, 'हमने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान 1,00,000वीं यूनिट पेश करने के साथ एक अहम मुकाम हासिल किया है और अपने ग्राहकों एवं भागीदारों के निरंतर समर्थन और लॉयल्टी के लिए उनके आभारी हैं।'

No comments:

Post a Comment