Friday, September 10, 2021

खरीदने से पहले Hyundai Alcazar SUV के सभी 6-7 सीटर वेरिएंट्स की कीमत-खासियत देख लें September 10, 2021 at 06:36PM

नई दिल्ली।Hyundai Alcazar SUV All Variants Price Features: ह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी 6-7 सीटर SUV Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च की है और लॉन्च के बाद से ही यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली ह्यूंदै अल्काजार आपको 6 और 7 सीटर ऑप्शंस में मिल जाएंगी और यह आपकी बड़ी फैमिली के लिए एक तरह से परफेक्ट कार है। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन Hyundai Alcazar SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको ह्यूंदै की इस एसयूवी के सभी 6-7 सीटर वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के बारे में बता रहे हैं। ये भी पढ़ें- 3 लाख कारें 16.30 लाख से कीमत शुरूआप अगर Hyundai Alcazar खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप इसके बेस वेरिएंट Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater 2.0 Petrol वेरिएंट के लिए 16.30 लाख रुपये चुकाने होंगे। यह एसयूवी 14.5 kmpl तक की माइलेज देती है। इसके बाद Hyundai Alcazar Prestige 6 Seater 2.0 Petrol वेरिएंट की कीमत 16.45 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 14.5 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater 1.5 Diesel वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 20.4 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- भारत में इस एसयूवी की अच्छी बिक्रीHyundai Alcazar Prestige 6 Seater 1.5 Diesel वेरिएंट की कीमत 16.68 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 20.4 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Prestige (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT वेरिएंट की कीमत 17.93 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 14.2 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Prestige (O) 7 Seater 1.5 Diesel AT वेरिएंट की कीमत 18.01 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 18.1 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Platinum 7 Seater 2.0 Petrol वेरिएंट की कीमत 18.22 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 14.5 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मेंHyundai Alcazar Platinum 7 Seater 1.5 Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 18.45 लाख रुपये है और यह 20.4 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature 6 Seater 2.0 Petrol Manual वेरिएंट की कीम 18.71 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 14.5 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Signature 6 Seater 2.0 Petrol Dual Tone Manual वेरिएंट की कीमत 18.86 लाख रुपये है और यह 14.5 kmpl तक की माइलेज देती है। डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शनHyundai Alcazar Signature 6 Seater 1.5 Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 18.94 लाख रुपये है और यह 20.4 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature 6 Seater 1.5 Diesel Dual Tone Manual वेरिएंट की कीमत 19.09 लाख रुपये है और यह 20.4 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Platinum (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT वेरिएंट की कीमत 19.56 लाख रुपये है और यह 14.2 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Platinum (O) 6 Seater 1.5 Diesel AT वेरिएंट की कीम 19.79 लाख रुपये है और यह 18.1 kmpl तक की माइलेज देती है। ये भी पढ़ें- जरा इन टॉप वेरिएंट्स के दाम देख लेंHyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT वेरिएंट की कीमत 19.85 लाख रुपये है और यह 14.2 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT Dual Tone वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये है और यह 14.2 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 1.5 Diesel AT वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये है और यह 18.1 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 1.5 Diesel AT Dual Tone वेरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये है और यह 18.1 kmpl तक की माइलेज देती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment