
नई दिल्ली।Maruti Suzuki Vitara SUV Launch Image Features: भारत में मिड साइज एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है और लगभग हर ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Vitara Brezza के बाद मारुति सुजुकी आने वाले समय में एक और शानदार एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Maruti Suzuki Vitara है। हाल ही में इसे मनेसर स्थित मारुति के प्लांट के पास देखा गया है। चलिए, आपको मारुति सुजुकी विटारा के बारे में डिटेल से बताता हूं। ये भी पढ़ें- इन कारों से होगा मुकाबलाMaruti Suzuki Vitara SUV को कंपनी का प्रीमियम मिड साइज एसयूवी Maruti Suzuki S-Cross का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। भारत के लिए खासतौर पर बनाई जा रही C सेगमेंट की इस SUV को Maruti Suzuki और Toyota संयुक्त रूप से डिवेलप कर रहे हैं। इस एसयूवी की मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Mahindra XUV700, Tata Harrier और Skoda Kushaq के साथ ही अपकमिंग Volkswagen Taigun जैसी कारों से टक्कर होगी। फिलहाल मार्केट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- क्या-क्या हो सकता है?न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki Vitara SUV के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजन की झलक देखने को मिल सकती है। यह मौजूदा विटारा ब्रेजा से ज्यादा बड़ी एसयूवी होगी और यह देखने में काफी आकर्षक होगी। इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग विटारा के फीचर्स भी काफी लेटेस्ट होंगे। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही नई अडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में मारुति सुजुकी विटारा की खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। फिलहाल ये माना जा रहा है मारुति सुजुकी की इस नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment