Friday, September 10, 2021

अगस्त महीने में किस तरह की कारों को सबसे ज्यादा किया गया पसंद, पढ़ें टॉप-13 लिस्ट September 10, 2021 at 04:33AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको अगस्त महीने में बिकने वाली सभी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप जान सकेंगे कि देश में किस सेगमेंट की कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं टॉप-13 लिस्ट पर एक नजर...
रैंक कारों के सेगमेंट अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 कॉम्पैक्ट एसयूवी 54,277 यूनिट्स 26,825 यूनिट्स 102 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 मिड साइज एसयूवी 42,666 यूनिट्स 35,069 यूनिट्स 22 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 कॉम्पैक्ट हैचबैक 39,639 यूनिट्स 56,151 यूनिट्स 29 फीसदी घटी बिक्री
4 प्रीमियम हैचबैक 33,012 यूनिट्स 27,187 यूनिट्स 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 एंट्री हैचबैक 23,462 यूनिट्स 23,887 यूनिट्स 2 फीसदी बिक्री घटी
6 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) 22,412 यूनिट्स 24,398 यूनिट्स 8 फीसदी बिक्री घटी
7 कॉम्पैक्ट सेडान 17,166 यूनिट्स 21,988 यूनिट्स 22 फीसदी बिक्री घटी
8 वैन्स 10,666 यूनिट्स 9,115 यूनिट्स 17 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 एग्जिक्यूटिव सेडान 8,298 यूनिट्स 6,844 यूनिट्स 21 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 प्रीमियम एसयूवी 3,825 यूनिट्स 1,510 यूनिट्स 153 फीसदी बिक्री बढ़ी
11 लाइफस्टाइल ऑफरोडर 3,493 यूनिट्स 0 -
12 लग्जरी सेडान 267 यूनिट्स 129 यूनिट्स 107 फीसदी बिक्री बढ़ी
13 प्रीमियम सेडान 170 यूनिट्स 239 यूनिट्स 29 फीसदी बिक्री घटी
अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई, जहां इनके 54,277 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री में 102 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, बिक्री के मामले में ज्यादा ज्यादा प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में दर्ज किया गया। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में इस सेगमेंट में 153 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment