Friday, September 10, 2021

Maruti Suzuki की इस कार ने दुनियाभर में मचाया डंका, 3 लाख लोगों की बन चुकी है पहली पसंद September 10, 2021 at 04:18AM

नई दिल्ली। () ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसकी तीन लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति ने अपनी Ciaz को साल 2014 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। यह कंपनी की प्रीमियम सेडान है, जिसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप्स (Nexa) पर होती है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि () कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन है। Ciaz अपने सेगमेंट की सबसे तेज बिकने वाली कार है। Maruti Suzuki Ciaz : सीटिंग क्षमता यह 5 सीटर सेडान है, जिसमें आगे कि तरफ 2 और पीछे की तरफ 3 लोग बैठ सकते हैं। Maruti Suzuki Ciaz : फ्यूल टैंक इसमें 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। Maruti Suzuki Ciaz: इंजन मारुति सुजुकी सियाज में पावर के लिए 1462 सीसी, DOHC, K15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। Maruti Suzuki Ciaz: परफॉर्मेंस इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 77 KW की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Maruti Suzuki Ciaz: ट्रांसमिशन इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। Maruti Suzuki Ciaz: डायमेंशन इसकी लंबाई 4490 मिलीमीटर, चौड़ाई 1730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1485 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2650 मिलीमीटर है। इसमें 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Maruti Suzuki Ciaz: ब्रेकिंग इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। Maruti Suzuki Ciaz: सस्पेंशन इसके फ्रंट में MacPherson strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में टॉरसन बीम दिया गया है। Maruti Suzuki Ciaz: कीमत इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 11.71 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment