Friday, September 10, 2021

प्रीमियम सिडैन Maruti Suzuki Ciaz ने बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, सबसे जल्दी बिकीं 3 लाख कारें September 10, 2021 at 04:08AM

नई दिल्ली। In India: सबसे पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम सिडैन Maruti Suzuki Ciaz ने भारत में बिक्री के मामले में रेकॉर्ड बना दिया है। जी हां, लॉन्च के बाद अब तक 3 लाख से ज्यादा मारुति सुजुकी सियाज भारत में बिक चुकी है और इसने प्रीमियम सिडैन सेगमेंट में सबसे तेज गति से 3 लाख सेल का आंकड़ा छू लिया है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस मारुति सियाज ग्राहकों की फेवरेट सिडैन कार बनती जा रही है। भारत में सियाज की Hyundai Verna, All New Honda City, Maruti Suzuki S-Cross, Toyota Yaris और Skoda Rapid जैसी कारों से मुकाबला होता है। ये भी पढ़ें- जरा सभी वेरिएंट्स की कीमतें देख लेंसाल 2014 में Maruti Suzuki Ciaz को भारत में लॉन्च किया गया था। इस कार को भारत में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस वेरिएंट Ciaz Sigma की कीमत 8.60 लाख रुपये है। वहीं Ciaz Delta की कीमत 9.25 लाख रुपये है। Ciaz Zeta की कीमत 9.89 लाख रुपये है। Ciaz Alpha की कीमत 10.39 लाख रुपये और Ciaz Delta AT की कीमत 10.45 लाख रुपये है। Ciaz S MT की कीमत 10.50 लाख रुपये है। Ciaz Zeta AT की कीमत 11.09 लाख रुपये और Ciaz Alpha AT की कीमत 11.59 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी सियाज की ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारMaruti Suzuki Ciaz के फीचर्स और इंजन पावर की बात करें तो इस शानदार सिडैन कार को स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 6,000rpm पर 103bhp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच तक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVM, आर्मरेस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment