Friday, September 10, 2021

पिछले 30 दिनों में भारत में कितनी गाड़ियां खरीदी गईं? जवाब सुन कर हो जाएंगे हैरान September 09, 2021 at 10:01PM

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने अगस्त महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2021 में कुल 13,84,711 वाहनों की भारत में बिक्री (रजिस्ट्रेशन) हुई। जबकि,अगस्त 2020 में 12,09,550 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। ऐसे में अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में 14.48 फीसदी वाहनों की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त 2021 में वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि जुलाई 2021 में कुल 15,56,777 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। कोरोना काल से पहले के मुकाबले क्या है हालात? अगर कोरोना काल से पहले की बात करें, तो अभी भी गिरावट जारी है। कोरोना से पहले (अगस्त 2019) में भारत में कुल 16,24,217 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी कि अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में 14.75 फीसदी का भारी नुकसान हुआ है। 1. पैसेंजर वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,53,363 यूनिट्स 1,82,651 यूनिट्स 38.71 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,53,363 यूनिट्स 1,92,417 यूनिट्स 31.67 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
2,53,363 यूनिट्स 2,61,744 यूनिट्स
2. दोपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,76,051 यूनिट्स 9,15,126 यूनिट्स 6.666 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,76,051 यूनिट्स 12,61,432 यूनिट्स 22.62 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
9,76,051 यूनिट्स 11,32,611 यूनिट्स
3. तीनपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
30,410 यूनिट्स 16,923 यूनिट्स 79.70 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
30,410 यूनिट्स 55,292 यूनिट्स 45 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
30,410 यूनिट्स 27,904 यूनिट्स
4. कॉमर्शियल वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
53,150 यूनिट्स 26,851 यूनिट्स 97.94 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
53,150 यूनिट्स 62,319 यूनिट्स 24.8 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
53,150 यूनिट्स 52,130 यूनिट्स
5. ट्रैक्टर एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
71,737 यूनिट्स 67,999 यूनिट्स 5.50 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
71,737 यूनिट्स 52,757 यूनिट्स 35.98 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
71,737 यूनिट्स 82,388 यूनिट्स

No comments:

Post a Comment