Saturday, September 11, 2021

Useful Tips: बारिश-बाढ़ में इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपकी कार कभी नहीं होगी खराब September 10, 2021 at 08:22PM

नई दिल्ली।How To Prevent Cars From Monsoon Rain Waterlogging: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और यह समस्या तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब आप कार चला रहे हों और बारिश या बाढ़ में आपकी कार बंद हो जाए या खराब हो जाए। ऐसी स्थिति में आपको समझ नहीं आता है कि क्या करें? आप भी अगर इस तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको 5 लाभकारी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान रखने पर आपकी कार कभी भी बारिश में खराब नहीं होगी और बारिश, बाढ़ या मॉनसून सीजन में आप अपनी कार का अच्छे से खयाल रख पाएंगे। ये भी पढ़ें- बारिश में कार बंद हो जाए और दरवाजा लॉक हो जाए तो बिल्कुल न घबराएंपहली और सबसे जरूरी बात कि जब भी आपकी कार बारिश के पानी में या बाढ़ग्रस्त इलाकों में बंद हो जाए तो अचानक घबराएं नहीं और दिमाग ठंडा रखें। दरअसल, मशीन हो या आदमी, बारिश या ज्यादा पानी में संवेदनशील तो हो ही जाता है। कई बार कार बंद हो जाने पर दरवाजा नहीं खुलता है। ऐसी स्थिति में आप अपने दोनों पैरों से दरवाजे को धक्का दें। अगर तब भी न खुले तो किसी भारी चीज से कार का शीशा तोड़ तोड़कर बाहर निकल जाएं। ये भी पढ़ें- 3 लाख कारें बाढ़ग्रस्त या ज्यादा पानी भरे इलाकों में कार ना ले जाएंआपके इलाके में अगर बाढ़ आई हो या भारी बारिश की वजह से वॉटर लॉजिंग की समस्या है तो कोशिश करें कि आप कार न निकालें, या कार निकालें भी तो वैसे वैकल्पिक रास्तों में चले, जहां पानी कम हो। दरअसल, ज्यादातर कारें ऐसी होती हैं, जो ज्यादा पानी में चलने लायक नहीं होतीं। कुछ ही ऐसी एसयूवी हैं, वो वॉटर वेडिंग डेप्थ फीचर से लैस होती हैं और कुछेक फूट पानी में भी चल सकती हैं। ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा जलभराव वाले इलाकों में अपनी हैचबैक और सिडैन कारें न ले जाएं। ये भी पढ़ें- गाड़ी पानी में फंस जाए तो दोबारा स्टार्ट न करेंआपकी कार अगर पानी में फंस जाए और बंद हो जाए तो उसे दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश मत कीजिए, क्योंकि इससे इंजन में पानी जाने की आशंका है। अगर कार के एग्जॉस्ट या इनटेक से इंजन में पानी चला जाता है तो इससे इंजन को काफी नुकसान हो सकता है। अगर आपको लगे कि आपकी कार के इंजन में पानी चला गया है तो तत्काल इंजन बंद कर दें और धक्का देकर किसी तरह गाड़ी को ऊंची जगहों पर ले जाएं और बाद में सर्विस सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द ठीक करा लें। ये भी पढ़ें- जलभराव वाले इलाकों में गाड़ी रोकें नहींअक्सर होता है कि लोग जलभराव वाले इलाकों में कार लेकर चले जाते हैं और बार-बार रोककर देखते रहते हैं कि आगे ज्यादा पानी तो नहीं। ऐसी स्थिति में वह बार-बार कार को ऑन-ऑफ करते रहते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि इससे कार में खराबी आ सकती है। इसलिए बाढ़ग्रस्त इलाकों में अगर जाएं और वहां फूट भर पानी हो तो आप बार निरंतर आगे बढ़ाते रहें। ये भी पढ़ें- ब्रेक को पंप करना लाभकारीआपकी कार बाढ़ग्रस्त या जलभराव वाले इलाके से निकल जाए तो कोशिश करें कि बार-बार ब्रेक को पंप करें, जिसका फायदा यह होगा कि अगर कार के निचले हिस्से में कहीं पानी ठहरा है तो वो निकल जाए। कारण है कि गाड़ी में झटका लगने के बाद पानी निकलता है और ऐसा करना कार के लिए सही होगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment