नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपनी 2021 () को लॉन्च करने के लिए तैयार है।कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप बाइक को भारतीय बाजार में 30 अगस्त 2021 को लॉन्च करेगी। दरअसल, कंपनी इसे पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका लॉन्च टल गया। माना जा रहा है कि कंपनी इसके फीचर्स में बड़े बदलाव कर सकती है। वहीं, कॉस्मैटिकली इसमें हल्के बदलाव ही देखने को मिलेंगे। इनमें नए कलर ऑप्शन्स के साथ हल्के अपडेट शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड Apache RR 310 के इंडन को रिफाइन किया जा सकता है। इसके अलावा इसके फ्रंट के डिजाइन को रिवाइज्ड किया जा सकता है। बता दें कि TVS पिछले कई सालों से लगातार अपनी Apache RR 310 में बदलाव करती आ रही है। पिछले साल कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए थे। इनमें नया राइड-बाई-वायर तकनीक के साथ चार राइडिंग मोड्स (अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन) शामिल थे। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नया वर्टिकली-माउंटेड टीएफटी स्क्रीन दिया गया, जो नई जेनरेशन SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम और राइडिंग टेलिमेट्री से लैस है। महंगी हुई RR 310 इससे पहले कंपनी ने 2020 TVS Apache RR 310 की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,54,990 रुपये हो गई है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया। इसके बावजूद इस सेगमेंट में Apache RR 310 अभी भी वैल्यू फॉर मनी बाइक है, जो KTM RC390 से सस्ती है। TVS Apache RR 310 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके रेन मोड में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है, जो स्लिपर क्लच के साथ आता है।
No comments:
Post a Comment