Friday, August 20, 2021

Bajaj Pulsar, Platina, Avenger समेत बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की कीमत-खासियत देखें August 20, 2021 at 07:35PM

नई दिल्ली।Bajaj Best Selling Bikes In India Pulsar Platina: भारत में Hero Motocorp के साथ ही ‌Bajaj Auto की बाइक्स भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और कंपनी Bajaj Pulsar के सभी मॉडल और वेरिएंट्स के साथ ही Bajaj Platina, Bajaj Dominar, Bajaj CT 100 और Bajaj Avenger जैसी बाइक्स सबसे ज्यादा बेचती है। हर महीने पल्सर और प्लैटिना की हजारों यूनिट्स भारत में बिकती हैं। ऐसे में आप भी अगर बजाज ऑटो की बाइक्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बजाज की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स के सभी मॉडल और वेरिएंट्स की कीमत बता रहे हैं, जिसके बाद आपको खरीदने समय आसानी होगी। ये भी पढ़ें- बजाज पल्सर के कई खास ऑप्शनआप अगर बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Pulsar 125 शानदार ऑप्शन के रूप में है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 76,332 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Bajaj Pulsar 150 की कीमत 97,545 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 98,220 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 1,37,861 रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- कम दाम के साथ महंगे बाइक्स भीBajaj Pulsar 220 F की कीमत 1,29,800 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Bajaj Pulsar RS 200 की कीमत 1,54,206 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar 180 की कीमत 1,12,953 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar 180F की कीमत 1,15,078 रुपये से शुरू होती है। बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक में दूसरे नंबर पर काबिज Bajaj Platina 100 की कीमत 52,889 रुपये से शुरू होती है। बजाज का दावा है कि इस बाइक की माइलेज 75 kmpl है। वहीं, Bajaj Platina 110 H-Gear की कीमत 62,315 रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- जरा अवेंजर्स सीरीज बाइक की कीमत देख लेंBajaj CT 100 की कीमत 51,837 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Bajaj CT 110 की कीमत 55,759 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Dominar 250 की कीमत 1,63,977 रुपये से शुरू होती है। बजाज की प्रीमियम बाइक Bajaj Dominar 400 की कीमत 2,06,028 रुपये से शुरू होती है। काफी पॉपुलर बाइक Bajaj Avenger Street 160 की कीमत 1,06,480 रुपये से शुरू होती है। वहीं, क्रूजर सेगमेंट की धांसू बाइक Bajaj Avenger Cruise 220 की कीमत 1,30,056 रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment