Friday, August 20, 2021

वेस्पा लवर्स की बल्ले-बल्ले! आ गया Vespa Anniversary Edition Scooter, देखें प्राइस-फीचर्स August 20, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली।Piaggio : पॉपुवर वीइकल मेकर कंपनी Piaggio ने भारत में 75 साल पूरे होने के मौके पर अपने खास स्कूटर वेस्पा का एक स्पेशल वेरिएंट Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition लॉन्च किया है। पियाजियो वेस्पा के इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट के लुक और फीचर्स इतने शानदार हैं कि देखकर आपका दिल आ जाएगा। वेस्पा 75th Edition स्कूटर 125CC और 150CC की अलग ग्लॉसी मैटलिक जिएलो कलर में सॉफ्ट नोबुक लेदर फील डार्क स्मोक ग्रे सीट्स और राउंड बैग के साथ उपलब्ध है, जो कि हैरिटेज को दर्शाने वाले वेलकम किट के रूप में है। ये भी पढ़ें- कीमत देखें की कीमत की बात करें तो इसके Piaggio 125cc Vespa 75th Edition की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Piaggio 150cc Vespa 75th Edition की कीमत 1.39 लाख रुपये है। Piaggio India का कहना है कि ग्राहक देशभर की डीलरशिप पर स्पेशल एडिशन वेस्पा के दोनों मॉडल खरीद सकते हैं। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि चूंकि यह स्पेशल एडिशन स्कूटर है, ऐसे में इसकी लिमिटेड यूनिट की ही बिक्री होगी। 5000 रुपये देकर इसे आप बुक करा सकते हैं। कंपनी आने वाले समय में अपनी डीलरशिप का देशभर में विस्तार करना चाहती है। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्सPiaggio Vespa 75th Anniversary Edition स्कूटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसे मोनोकॉक फुल स्टील बॉडी में पेश किया गया है, जो ब्रैंड की स्पेशयलिटी भी है। वेस्पा के साइड पैनल पर 75वें नंबर को प्रमुखता से दिखाया गया है और मैट मैटेलिक पाइराइट रंग में दिख रहा फ्रंट बंपर भी क्रोम इंसर्ट के साथ फ्रंट टाई से मेल खाता है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी, अडजस्टेबल डुअल इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर, ABS, CBS समेत कई खास फीचर्स हैं। इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। ये भी पढ़ें- पियाजियो इंडिया के प्रेजिडेंट और एमडी दिएगो ग्रैफी का कहना है कि हम पियाजियो इंडिया में स्वतंत्रता, मौलिकता, सहजता और नवीनता की वेस्पा कल्चर को जीते हैं। हमेशा ताजा, जीवंत, युवा और अपरंपरागत होने के नाते वेस्पा 75th Edition वेस्पा के प्रतिष्ठित इतिहास और विशेष मूल्यों का जश्न मनाता है। वहीं, पियाजियो इंडिया 2 व्हीलर के बिजनेस हेड सुधांशु अग्रवाल ने कहा कि वेस्पा सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल सिंबल है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment