नई दिल्ली।भारतीय बाजार में () का जादू बरकरार है। इस एसयूवी ने एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। लॉन्च से अब तक में () ने भारत में इसके 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर दी है। वहीं, इस दौरान कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारों की भी बिक्री की है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में किया इंडिया (Kia Motors India) भारत में 1 लाख कनेक्टेड कार बेचने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था कि भारतीय बाजार में बिकने वाली हर दो में एक कार Kia कार कनेक्टेड है। इससे पहले इसी महीने किया इंडिया (Kia India) भारतीय बाजार में सबसे तेज 3 लाख यूनिट्स की बिक्री करने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। 3 लाख बिक्री के आंकड़े में 66 फीसदी Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की गाड़ियां शामिल हैं। वहीं, अगर केवल Kia Seltos की बात करें, तो इसकी पूरी बिक्री का 58 फीसदी हिस्सा अकेले टॉप वैरिएंट्स के नाम है। जबकि, इसमें 38 फीसदी हिस्सा ऑटोमैटिक वैरिएंट्स का है। Kia Seltos की पूरी बिक्री में 45 फीसदी डीजल वैरिएंट्स का योगदान है। Kia के कनेक्टेड कारों की बात करें, तो कुल बिक्री में Kia Seltos का 78 फीसदी और Sonet का 19 फीसदी योगदान है। Kia के कनेक्टेड कारों में Kia Seltos HTX 1.5 पेट्रोल वैरिएंट को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जुलाई महीने में बढ़ी बिक्री इससे पहले किया इंडिया (Kia India) ने जुलाई 2021 में कुल 15,016 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 8502 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, पिछले साल (जुलाई 2020) के मुकाबले इस साल (जुलाई 2021) कंपनी की बिक्री में 76 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, इस साल के जून महीने से तुलना करें तो जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में बहुत ही मामूली सी बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी ने कुल 15,015 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।
No comments:
Post a Comment