Friday, August 20, 2021

खुशखबरी! लॉन्च होने वाली हैं Taigun, Astor समेत ये 5 खास SUV, Creta से होगी टक्कर August 19, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली। Elevate: भारत में मिड साइड एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है और लगभग हर कंपनियों ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक SUV लॉन्च की है। हालांकि, इन सबमें ह्यूंदै मोटर्स की Hyundai Creta ऐसी एसयूवी है, जो कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में कई और कंपनियां भी क्रेटा के मुकाबले में अपनी एसयूवी लॉन्च करने की कोशिश में है, जो लुक और फीचर्स के साथ ही पावर के मामले में भी जबरदस्त हो। ये भी पढ़ें- भारत में आने वाले समय में Maruti Suzuki की अनाम एसयूवी के साथ ही Volkswagen Taigun, MG Astor, New Mahindra XUV500 और Honda Elevate जैसी मिड साइज एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जिनका मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai Creta से होगा। साथ ही कई पॉपुलर कारों के अपग्रेडेड वेरिएंट भी मार्केट में आने वाले हैं। ऐसे में आप भी अगर कोई मिड साइज एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए, क्या पता आपको ये अपकमिंग कारें बेहद पसंद आए। चलिए, आपको अब इन अपकमिंग एसयूवी के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki और Mahindra की कारेंमारुति सुजुकी-टोयोटा पार्टनशिप के तहत जल्द ही एक नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है, जिसके बारे में ज्यादा खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसकी लंबाई 4.3 मीटर होगा और इसे Toyota के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। मारुति सुजुकी की अपकमिंग कार में 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी से अलग जल्द ही भारतीय सड़कों पर New Mahindra XUV500 दौडती नजर आएगी, जिसके फीचर्स हम लंबे समय से आपको बताते आ रहे हैं। महिंद्रा की यह धांसू एसयूवी बेहतर लुक और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च होने वाली है, जिसमें ADAS जैसे अडवांस फीचर दिखेंगे। नई एक्सयूवी500 को 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- आ जाएगा MG Astor से उठा पर्दाएमजी मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी चौथी कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एसयूवी सेगमेंट की है और इसका नाम MG Astor है। बीते दिनों इसे इंडिया में अनवील किया गया है। इस धांसू मिड साइज एसयूवी में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स है, जिनमें न्यू स्मार्ट iHub कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, Jio पावर्ड इंटरनेट फीचर्स प्रमुख हैं। पर्सनल AI असिस्टेंट और लेवल II ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन से लैस एमजी ऐस्टर में 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो इंजन लगा है, जो कि 120bhp और 163bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigunफॉक्सवैगन अगले कुछ दिनों में भारत में अपनी धांसू एसयूवी Volkswagen Taigun लॉन्च करने वाली है, जो कि MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। टाइगुन की भारत में बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस मिड साइज एसयूवी में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ होगा। यह कार शानदार लुक और फीचर्स के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- Honda Elevate खास तौर पर भारत के लिएमिड साइज एसयूवी सेगमें में अपनी स्थिति मजबूत करने के वास्ते होंडा मोटर्स जल्द ही भारत में एक नई एसयूवी Honda Elevate लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। इसे होंडा सिटी सिडैन वाले प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिख सकता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में होगी। Elevate को 5और 7 सीटर के साथ पेश करने की योजना है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment