Friday, August 20, 2021

किआ सॉनेट 7 सीटर से ह्यूंदै की नई MPV तक, भारत में होने वाली हैं ये 4 धांसू कारें August 19, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनियां ह्यूंदै (Hyundai) और किआ (Kia) भारत में कई नए मॉडल्स उतारने की तैयारी कर रही है. भारत में ह्यूंदै कई सेगमेंट्स में अपने मॉडल्स सेल करती है और ह्यूंदै की सिस्टर कंपनी किआ भी भारत के बाजार में अपना फुटहोल्ड मजबूत करने के लिए नए मॉडल्स उतारने की तैयारी कर रही है तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में जो जल्द ही भारत में एंट्री करने वाले हैं. 1. कंपनी अपना i20 N Line मॉडल भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में उतारने जा रही है. यह कार कंपनी की पॉप्युलर i20 हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है. कार में इस वर्जन में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे. 2. किआ एक नई मिडसाइज MPV डिवेलप कर रही है. इस कार कंपनी भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है. इस कार का मार्केट नेम तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन फिलहाल इसे Kia KY नाम दिया गया है. कार के बारे में अभी ज्यादा डीटेल सामने नहीं आई हैं. 3. किआ सॉनेट के 5 सीटर वर्जन को कंपनी ने पिछले साल भारत मे लॉन्च किया था. इस मॉडल के डाइमेंशन इंटरनेशनल 5 सीटर वर्जन की तरह ही होंगे. आपको बता दें कि किआ सॉनेट 5 सीटर वर्जन इंटरनेशनल मॉडल भारत में लॉन्च हुए मॉडल से बड़ा है. 4. नई ह्यूंदै एमपीवी कंपनी बीते काफी समय से इस एमपीवी पर काम कर रही है. इस कार का नाम स्टारगेजर हो सकता है. इस अभी विदेशों में टेस्ट किया जा रहा है. यह कार Kia KY के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इस कार के लॉन्च के बारे में कोई टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है.

No comments:

Post a Comment