Wednesday, January 22, 2020

कितनी सेफ Tata की Tiago और Tigor फेसलिफ्ट, देखें क्रैश टेस्ट January 22, 2020 at 09:05PM

नई दिल्ली टाटा की नई कार टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) प्रीमियम हैचबैक को हाल ही में 5 स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली थी। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5 स्टार पाने वाली यह कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। अब ग्लोबल NCAP ने टाटा की दो और कारों का कैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया है। टाटा ने हाल ही में टाटा टियागो () और टाटा टिगोर () के क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किए हैं। अडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 4 स्टार टाटा की इन दोनों कारों को ग्लोबल NCAP ने अडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए 3 स्टार दिए हैं। अडल्ट ऑक्यूपेंसी में दोनों कारों 17 में 12.52 अंक मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए दोनों कारों को 49 में से 34.15 पॉइंट्स मिले। टियागो और टिगर फेसलिफ्ट में हैं ये स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स टाटा की इन दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी ने हाल ही में इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए थे। वैगन आर और सैंट्रो से बेहतर रेटिंग टाटा की इन दोनों कारों की कैश टेस्ट रेटिंग भले ही अल्ट्रॉज से कम हो लेकिन इन दोनों कारों ने अपने राइल वैगन आर और सैंट्रो से बेहतर रेटिंग हासिल की। Maruti Suzuki Wagon R और Hyundai Santro को इस टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली थी। नई tata Tigor और Tiago facelift के फीचर्स इन दोनों के भी फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है। इसमें नया बंपर, नया ग्रिल और नए हेडलैंप्स दिए गए हैं। नई टिगोर में निचले बंपर पर DRL मिल जाती है, जो टियागो में नहीं दी गई है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल गेज, नीचे से फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स कैमरा असिस्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। टाटा टिगोर में गाड़ी चालू और बंद करने के लिए पुश बटन भी दिया गया है। टाटा मोटर्स ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों को ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं।

No comments:

Post a Comment