Wednesday, January 22, 2020

लॉन्च से पहले ही हिट हुई Kia Carnival, बंपर बुकिंग January 22, 2020 at 06:26PM

नई दिल्ली साउथ कोरियन ऑटो मेकर Kia की नई कार किआ कार्निवाल () को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने दावा किया है कि एक ही दिन में किआ कार्निवाल की 1,410 यूनिट्स की बुकिंग हुई। किआ की यह MPV भारत में 265 टचपॉइंट्स पर उपलब्ध है। इस कार की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपये का अमाउंट देना होगा। किआ सेल्टॉस के बाद भारत में यह कंपनी की दूसरी कार है। बुधवार क किआ मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Kookhyun Shim ने कहा, 'लॉन्च से पहले ही किआ कार्निवाल को मिले शानदार रिसेप्शन से हम बहुत उत्साहित हैं। ऑर्डर ओपन करने के बाद एक ही दिन में हमने किआ की इस नई कार की 1,410 बुकिंग रिसीव की।' टॉप वेरियंट की सबसे ज्यादा बुकिंग कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि इस कार के टॉप वेरियंट Limousine ट्रिम की सबसे ज्यादा बुकिंग हैं। अभी तक कुल बुकिंग में 64 फीसदी बुकिंग कार के टॉप स्पेक वेरियंट की हुई। संभावित कीमत किआ कार्निवल की कीमत 24-30 लाख रुपये के बीच होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी। हालांकि, यह इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी। किआ कार्निवाल MPV में हैं ये धांसू फीचर्स किआ कार्निवल में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन कार्निवल ग्लोबल मॉडल है और कुछ मार्केट्स में इसे सेडोना नाम से भी बेचा जाता है। ग्लोबल मार्केट में यह 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में कार्निवल एमपीवी 6, 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आएगी। एंट्री लेवल मॉडल 8 सीटर, जबकि टॉप मॉडल 6-सीटर होगा। दमदार इंजन भारतीय बाजार में कार्निवल में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंटरनैशल मार्केट में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली कार्निवल में यह इंजन दिए जाने की संभावना बहुत कम है।

No comments:

Post a Comment