Wednesday, January 22, 2020

मारुति सुजुकी ने 10 महीने में बेचीं 5 लाख से ज्यादा BS6 कारें January 21, 2020 at 11:44PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी () ने 10 महीने में 5 लाख से ज्यादा BS6 कंप्लायंट कारें बेची हैं। मारुति ने अप्रैल 2019 में पहला BS6 कंप्लायंट मॉडल पेश किया था। कंपनी अप्रैल 2019 में अपनी पहली BS6 कंप्लायंट कार Beleno हैचबैक लेकर आई थी। फिलहाल, कंपनी के पोर्टफोलियो में BS6 कंप्लायंट वाले 10 मॉडल हैं। इन मॉडल्स में ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनॉर, बलेनो, डिजाइन, एस्प्रेसो, अर्टिगा, XL6 और Eeco शामिल हैं। कंपनी के पेट्रोल वॉल्यूम में इनकी हिस्सेदारी करीब 75 फीसदी है। अभी बाकी हैं Alto K10, सेलेरियो X और इग्निश के BS6 अपग्रेड मारुति सुजुकी अभी Alto K10, सेलेरियो X और इग्निश के BS6 अपग्रेड लेकर नहीं आई है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची आयुकावा ने कहा है, 'BS6 टेक्नॉलजी के अर्ली एडॉप्टर्स बनने के लिए हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं। यह उपलब्धि भारत में नए इंजन और टेक्नॉलजी की ग्रोथ क्षमताओं की पुष्टि करती है। अपने पॉप्युलर मॉडल्स में BS6 कंप्लायंट इंजन को जल्द लाना क्लीन और ग्रीन एनवायरमेंट की दिशा में सरकार के विजन की ओर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।' BS6 भी डेडलाइन 1 अप्रैल 2020 है। हाल में आया है सेलेरियो का BS6 वेरियंट मारुति सुजुकी ने हाल में BS6 सेलेरियो लॉन्च की है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.41 लाख-5.67 लाख रुपये के बीच है। BS6 सेलेरियो में 998cc, 3 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का इंजन 68bhp का पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन हैं। BS6 सेलेरियो का पावर और परफॉर्मेंस BS4 मॉडल जैसा ही है। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला ह्यूंदै सैंट्रो, मारुति सुजुकी , Datsun Go और टाटा टियागो फेसलिफ्ट से होगा। आने वाले समय में कंपनी BS6 इंजन और फीचर अपग्रेड्स के साथ 2020 मारुति इग्निश लॉन्च करेगी।

No comments:

Post a Comment