Wednesday, January 22, 2020

BS6 के साथ आई Kawasaki की धांसू बाइक, डीटेल्स January 22, 2020 at 05:36PM

नई दिल्ली कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने अपनी प्रीमियम बाइक को का BS6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। BS6 अपडेट मिलने से बाइक कीमत बढ़ी है। हालांकि पिछले कुछ लॉन्च की तरह कंपनी ने इस बार भी बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया लेकिन कंपनी ने यह घोषणा की कि कावासाकी निंजा 650 की कीमत 6.45 लाख से 6.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। कम से कम 56,000 रुपये बढ़ेगी कीमत जैसा कि कंपनी ने साफ कर दिया है कि BS6 निंजा 650 की कीमत 6.45 लाख से 6.75 लाख रुपये होगी। इस लिहाज से यह बाइक BS4 वेरियंट की तुलना में कम से कम 56,00 रुपये महंगी होगी। पिछले साल लॉन्च हुआ था अपेडेटेड मॉडल कंपनी ने पिछले साल जुलाई में इस बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। 2019 मॉडल में कोई अन्य कॉस्मेटिक या तकनीकी बदलाव नहीं किया गया था। 2017 में कावासाकी निंजा 650 बाइक को अपग्रेड किया गया था। तब इसके स्टाइल और वजन में बदलाव किया गया था। इंजन और बाकी फीचर्स 2019 650 बाइक में सेम 649सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 बीएचपी का पावर और 65.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस बाइक की अपराइट राइडिंग पोजिशन, लो सीट हाइट, स्टैंडर्ड एबीएस और ईजी पावर डिलिवरी जैसी खूबियां इसको पर्फेक्ट बिगिनर्स स्पोर्ट टुअरिंग मोटरसाइकल बनाती है। Ninja 650 अपने सेगमेंट की सबसे अफोर्डबल फुल फेअर्ड मिडिलवेट मोटरसाइकल्स में से एक है। अभी इसकी मुकाबला बाइक से होता है। Kawasaki Ninja 650 में 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और बैक लिंक मोनोशॉक अजस्टबल प्रीलोड पिछले पहिए में दिया गया है। बाइक में स्टाइलस अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल फ्रंट और सिंगल रियर पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर एबीएस यानी ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

No comments:

Post a Comment