Wednesday, January 22, 2020

महिंद्रा XUV300 को 5 स्टार रेटिंग, नेक्सॉन और अल्ट्रॉज से ज्यादा स्कोर January 21, 2020 at 09:50PM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स की Nexon और Altroz को पिछले दिनों ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली इंडियन कार की लिस्ट में अब का भी नाम जुड़ गया है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के लेटेस्ट राउंड में महिंद्रा XUV300 को 5 स्टार रेटिंग मिली है। Mahindra XUV300 को न केवल 5 स्टार रेटिंग मिली है, बल्कि इसने टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रॉज को भी पीछे छोड़ दिया है। Mahindra XUV300 ने टाटा की इन दोनों कारों (Nexon और Altroz) से कहीं ज्यादा स्कोर किया है। टाटा नेक्सॉन और अल्ट्रॉज से बेहतर स्कोर चाइल्ड ऑक्यूपन्ट सेफ्टी में महिंद्रा XUV300 को 4 स्टार मिले हैं। महिंद्रा की इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में सबसे ज्यादा पॉइन्ट स्कोर किए हैं। महिंद्रा XUV300 को एडल्ट ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.42 पॉइन्ट मिले। जबकि, चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में महिंद्रा की इस SUV को 49 में से 37.44 पॉइन्ट मिले। वहीं, एडल्ट ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में टाटा की अल्ट्रॉज और नेक्सॉन को क्रमशः 16.13 और 16.06 पॉइन्ट मिले थे। जबकि, चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में टाटा मोटर्स की Nexon और Altroz को क्रमशः 25 और 29 पॉइन्ट्स मिले थे। इससे, महिंद्रा XUV300 सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला इंडियन मैन्युफैक्चर्ड मॉडल बन गया है। यानी, Mahindra XUV300 ग्लोबल NCAP की तरफ से टेस्ट की गई सबसे सुरक्षित टेस्टेड इंडियन कार बन गई है। क्रैश के दौरान स्टेबल रहा कार का स्ट्रक्चर और फुटवेल ग्लोबल NCAP की तरफ से पब्लिश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश के दौरान Mahindra XUV300 का स्ट्रक्चर औऱ फुटवेल स्टेबल रहा। एडल्ट ऑक्यूपन्ट के लिए सिर, गर्दन और घुटने का प्रोटेक्शन काफी अच्छा रहा, जबकि ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए चेस्ट प्रोटेक्शन पर्याप्त था। वीइकल में लोएस्ट लेवल का इंट्रूशन देखने को मिला। अगर चाइल्ड ऑक्यूपन्ट सेफ्टी की बात करें तो 3 साल के बच्चे की डमी के लिए अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिले। चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन के लिए XUV300 को कमजोर ISOFIX मार्किंग और रियर मिडल पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइन्ट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड फीचर के रूप में ऑफर न करने के कारण परफेक्ट स्कोर नहीं मिला। टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रॉज के बाद महिंद्रा XUV300 को सबसे सुरक्षित इंडियन मेड कार में से एक रूप में क्लासीफाइड किया गया है।

No comments:

Post a Comment