Wednesday, January 22, 2020

लॉन्च से पहले ही 'सोल्ड आउट' हो गई MG ZS EV, कंपनी ने बंद की बुकिंग January 22, 2020 at 07:48PM

नई दिल्ली MG मोटर्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कार EV की 2,800 बुकिंग रिसीव की हैं। कंपनी 27 दिनों में कार की 2,800 बुकिंग रिसीव की हैं। कंपनी आज भारत में यह कार लॉन्च करेगी। MG ZS EV की बुकिंग 2019 कैलेंडर इयर में बिकीं कुल इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा है। भारत में 2019 कैलेंडर इयर में कुल 1,071 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की सेल हुई और कंपनी अकेले MG ZS की 2,800 यूनिट बेचने में कामयाब रही। कंपनी ने बंद किए रजिस्ट्रेशन MG ZS को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने बुकिंग क्लोज कर दी हैं। शुरुआती दौर में यह कार दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरू और हैदराबाद में उपलब्ध होगी। भारत में आज लॉन्चिंग कंपनी ने इस कार की बुकिंग पिछले साल दिसंबर में लेनी शुरू की थी। आज यह कार भारत में लॉन्च की जाएगी। इससे पहले कंपनी की सेल्टॉस को भी भारत में शानदार रिसेप्शन मिला था। यह भारत में कंपनी की दूसरी कार होगी। संभवित कीमत इस कार की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। आज लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी इस कार की कीमत से पर्दा उठा देगी। माना जा रहा कि इस कार कीमत 20 से 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 340KM की मिलेगी रेंज जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। पावर और स्पीड एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।

No comments:

Post a Comment