Wednesday, January 22, 2020

बलेनो की टक्कर में Tata Altroz लॉन्च, जानें कीमत January 21, 2020 at 09:59PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक (Tata Altroz) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती 5.29 लाख रुपये कीमत रुपये रखी है। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 9.29 लाख रुपये है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी Baleno और ह्यूंदै Elite i20 से रहेगा। को कंपनी ने 3 दिसंबर को पेश किया था और हाल ही में इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार मिले थे। इसके अलावा कंपनी ने BS6 इंजन के साथ तीन फेसलिफ्ट मॉडल टाटा नेक्सॉन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। टाटा अल्ट्रॉज की कीमत यह कार पेट्रोल और डीजल के दो इंजन ऑप्शन और 10 वेरियंट (XE, XM, XT, XZ, XZO) में आती है। पेट्रोल इंजन के बेस वेरियंट (XE) की कीमत 5.29 लाख रुपये और टॉप वेरियंट (XZO) की कीमत 7.69 लाख रुपये है। वहीं, डीजल इंजन के बेस वेरियंट (XE) की कीमत 6.99 लाख रुपये और टॉप वेरियंट (XZO) की कीमत 9.29 लाख रुपये है। इंजन टाटा अल्ट्रॉज को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें एक टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि दूसरा नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 85 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क व डीजल इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है।

No comments:

Post a Comment