Friday, August 28, 2020

MG Hector Plus की कीमत बढ़ी, इतनी महंगी हुई कार August 27, 2020 at 08:56PM

नई दिल्ली MG Motor इंडिया की ओर से Hector Plus की कीमत भारत में बढ़ा दी गई है। अब तक मिल रहे इंट्रोडक्टरी ऑफर के बाद MG Hector Plus को 45,000 रुपये महंगा कर दिया गया है। हालांकि, यह प्राइस हाइक अलग-अलग वर्जन्स के हिसाब से अलग-अलग है और कुछ वर्जन्स पर यह प्राइस हाइक 5,000 रुपये से भी कम है। इसके ज्यादातर फीचर्स स्टैंडर्ड रेग्युलर वर्जन जैसे ही हैं और Hector Plus के ट्रिम लाइनअप में स्टाइल, स्मार्ट, सुपर ऐंड शार्प शामिल हैं। नए MG Hector Plus की भारत में कीमत 13.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) तक जाती है। यह इंडियन कार मार्केट में कंपनी की पहली 6-सीटर है और जल्द ही इसका 7-सीटर वर्जन भी मार्केट में आएगा। फिलहाल, Hector Plus में टर्बो पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिडऔर डीजल इंजन का ऑप्शन बायर्स को मिलता है। Hector Plus लंबाई में 5-सीटर वेरियंट से ज्यादा बड़ी है लेकिन दोनों का वील-बेस एक जैसा है। पढ़ें- मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स Hector Plus के टॉप वेरियंट्स 6 एयरबैग्स, अराउंड व्यू मॉनीटर और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं। Hector Plus एक फीचर रिच कार है और इसमें LED लाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, पैनोरेमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक मिलता है। इसके अलावा कार में कैप्टन सीट्स भी मिल जाती हैं। कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम वॉइस इनपुट्स को सपॉर्ट करता है और कार को रिमोट स्टार्ट करने के साथ ही केबिन को प्री-कूल भी किया जा सकता है। पढ़ें- इन कारों से है टक्कर MG Hector Plus की मार्केट में टक्कर Toyota Innova Crysta और Mahindra Marazzo से है। इसका 2 लीटर डीजल इंजन 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अभी यह केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 143hp पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्मार्ट हाइब्रिड को इस इंजन के साथ पेयर भी किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment