Saturday, August 29, 2020

Nissan Magnite SUV का डिजाइन धांसू और इंटीरियर होगा झक्कास, देखें विडियो August 28, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली जापानी कारमेकर कंपनी Nissan की ओर से नई Magnite सुपरकॉम्पैक्ट SUV का एक विडियो शेयर किया गया है। इस विडियो में बताया गया है कि एसयूवी का इंटीरियर और बाहर का कॉन्सेप्ट कैसे डिजाइन किया गया। में बोल्ड डिजाइन के साथ शानदार इंटीरियर भी दिया गया है। इसके ऑक्टागोनल ग्रिल पर रेड इंसर्ट लाइट्स अग्रेसिव फ्रंट फील देती हैं और एक्सटीरियर अच्छी तरह डिफाइन किया गया है। Nissan Magnite SUV में स्लीक हेडलैंप्स, L-शेप की LED DRLs और लंबी बेल्टलाइन वाला बोनट दिया गया है। एसयूवी में फ्लेयर्ड वील्स आर्क ब्लैक क्लैडिंग के साथ देखने को मिलता है और चंकी MG Hector Plus की कीमत बढ़ी, इतनी महंगी हुई Innova Crysta के टक्कर की कारस्किड प्लेट साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाती हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल में ऑफ-रोड टायर्स और रग्ड स्कफ दिया गया है लेकिन प्रोडक्शन रेडी वर्जन से उन्हें हटाया जा सकता है। एसयूवी में पावर्ड मिरर और रियर एसी वेंट भी देखने को मिले हैं। पढ़ें: मिलेंगे अडवांस्ड फीचर्स ऑफिशल इंटीरियर पिक्चर्स से सामने आया है कि Nissan Magnite में ढेर सारा केबिन स्पेस मिलेगा। मॉडल में मल्टी-लेयर्स डैशबोर्ड अलग-अलग टेक्सचर और फॉक्स ब्रश्ड एल्युमिनियम के साथ दिया गया है। कॉन्सेप्ट की तरह ही फाइनल मॉडल में भी 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोनी कंट्रोल्स मिल सकते हैं। पढ़ें: अगले साल शुरू होगी सेल नई Nissan Magnite SUV को Renault-Nissan Alliance के CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। बायर्स को दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 72bhp, 1.0L नैचरली ऐस्पायरेटेड पेट्रोल और दूसरा 95bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल वाला होगा और दूसरे इंजन को टॉप-एंड वेरियंट्स के लिए रिजर्व रखा गया है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। यह SUV जनवरी, 2021 में शोरूम्स तक पहुंच सकती है।

No comments:

Post a Comment