Saturday, August 29, 2020

आ रहा धांसू वेस्पा स्कूटर, जानें क्या होगा इसमें खास August 29, 2020 at 02:11AM

नई दिल्ली पियाजियो ने घोषणा की है कि उसका 'Racing Sixties'(रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज (Vespa Racing Sixties) के इंटर्नल SXL 150 मॉडल जैसे होंगे। नए की ग्राफिक स्कीम 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड होगी। इस स्कूटर को इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 क्राइसिस के कारण कंपनी के लॉन्चिंग प्लान में देरी हुई। USB चार्जर के साथ अंडर-सीट लाइट वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर का लुक बेहद शानदार है। स्कूटर में इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, स्कूटर में USB चार्जर दिया गया है। साथ ही, इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है। स्कूटर में रेड और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ वाइट बेस कलर होगा। वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी। यह भी पढ़ें- स्कूटर में दिया गया है 150cc का इंजन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर में BS6 कंप्लायंट 150cc, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि 7,600rpm पर 10.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स दिया गया है। राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज के फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इतनी हो सकती है स्कूटर की कीमत स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडआर्म अब्जॉर्बर सस्पेंशन ड्यूटी निभाता है, जबकि रियर में यह काम ड्यूल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन यह काम करता है। भारत में बीएस-6 इंजन वाले SXL 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है। लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये हो सकता है।

No comments:

Post a Comment