Wednesday, August 26, 2020

17 लाख रुपये की गजब सुपरबाइक, जानें क्या है खास August 26, 2020 at 02:59AM

नई दिल्ली लग्जरी सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती (Ducati) ने भारत में Panigale V2 बाइक लॉन्च कर दी है। इस सुपरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। दुकाती के मुताबिक, मोटरसाइकल में रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट ये 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं और बाइक चलाने वाला व्यक्ति हैंडल में दिए गए स्विचगियर का इस्तेमाल करते हुए इनमें से कोई एक मोड चुन सकता है। प्रत्येक राइडिंग मोड की सेटिंग्स को नए 4.3 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है। पहले ही शुरू हो गई थी सुपरबाइक की बुकिंग दुकाती 959 Panigale के मुकाबले Panigale V2 करीब 1.70 लाख रुपये महंगी है। 959 Panigale जब बिक्री के लिए उपलब्ध थी, तब इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये थी। में 955cc सुपरक्वार्डो, ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 155 PS का पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दुकाती का यह साल का पहला BS6 लॉन्च है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है। 1 लाख रुपये के शुरुआती पेमेंट पर दुकाती ने पहले ही इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी थी। यह भी पढ़ें- Panigale V4 से इंस्पायर्ड है बाइक का डिजाइन Ducati Panigale V2 के कई डिजाइन एलीमेंट्स Panigale V4 से लिए गए हैं, जिनमें LED DRL के साथ ट्विन LED हेडलैंप, दो बड़े एयर इनटेक्स, एक टॉल विंडस्क्रीन, डबल लेयर फेयरिंग, मस्क्यलर फ्यूल टैंक, सेट-अप स्टाइल स्पिल्ट सीट और सिग्नेचर 5-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं। दुनिया भर में Panigale, दुकाती रेड और रेड एक्सेंट्स के साथ वाइट रोसो इन 2 कलर में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- दुकाती Panigale V2 में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं। दुकाती की सुपरबाइक में अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में फुली एडजस्टबल 43mm Showa Big पिस्टन फॉर्क और रियर में फुली एडजस्टबल साइड-माउंटेड Sachs मोनोशॉक शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment