Friday, August 28, 2020

होंडा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज August 28, 2020 at 01:15AM

नई दिल्ली जापान की कंपनी होंडा मोटर अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक अर्बन कार लेकर आई है। इसका नाम है। कंपनी का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार में दमदार परफॉर्मेंस, कम्फर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी का बेजोड़ मेल है। होडा के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का कहना है कि Honda e शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर से ज्यादा Honda e इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज करने के बाद 137 माइल्स (करीब 221 किलोमीटर) तक चलती है। यह कार प्लैटिनम वाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, चार्ज येलो, क्रिस्टल ब्लू मैटेलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल इन 5 कलर ऑप्शन में आई है। यह भी पढ़ें- इतनी है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26,600 यूरो (करीब 23 लाख रुपये) है। वहीं, Honda e Advance वेरियंट की शुरुआती कीमत 25.40 लाख रुपये के करीब है। Honda e में हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि 154PS का पावर और 315Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 35.5kWh बैटरी दी गई है। कार में Sport मोड भी दिया गया है, जो कि तेज ऐक्सेलरेशन रिस्पॉन्स के जरिए परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। कुछ ऐसे हैं Honda e के सेफ्टी फीचर्स होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर SRS एयरबैग, कट ऑफ स्विच के साथ पैसेंजर SRS एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्रंट में साइड एयरबैग्स, फ्रंट और रियर में साइड कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, पार्किंग सेंसर, इंटेलीजें स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पढ़ें- कार में दिए गए हैं पॉप-आउट डोर हैंडल्स Honda e में पॉप-आउट डोर हैंडल्स दिए गए हैं। कार में साइड कैमरा मिरर सिस्टम है, जो कि कार के भीतर दो 6 इंच की स्क्रीन्स में लाइव इमेज देता है। अगर फ्रंट लाइट की बात करें तो इसमें eye-like LED हेडलाइट्स दी गई हैं। कार में परफेक्ट राउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं। कार में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट भी हैं। होंडा की यह कार फिलहाल यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है। कंपनी जल्द ही इसे दुनिया के दूसरे मार्केट्स में ला सकती है। पढ़ें- यह भी पढ़ें- कार की चार्जिंग में लगता है इतना वक्त होंडा की यह कार 16 इंच और 17 इंच वील्स ऑप्शन में आई है। कार में कोई सेंट्रल कंसोल नहीं है, इसलिए इसका इंटीरियर काफी चौड़ा फील होता है। कार में 171 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा, बैक सीट्स को फोल्ड करके आप लगेज और दूसरे बड़े आइटम्स के लिए ज्यादा जगह बना सकते हैं। अगर इस कार को चार्ज करने में लगने वाले समय की बात करें तो रैपिड चार्जिंग में यह 50kW चार्जर पर लो बैटरी वॉर्निंग इंडीकेटर से 80% सिर्फ 31 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, पब्लिक चार्जिंग में लो चार्ज से 100 फीसदी चार्ज होने में करीब 246 मिनट लगते हैं। वहीं, घर में भी लो-चार्ज से फुल चार्ज (100 फीसदी) करने में 246 मिनट लगते हैं।

No comments:

Post a Comment