
नई दिल्ली।Tata Altroz Electric Launch India: भारत में इस साल देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स बीते साल के मुकाबले और ज्यादा अग्रेसिव होकर मार्केट में छाने की कोशिश में है और इसके लिए उसे अलग-अलग सेगमेंट में अच्छी कारें लानी होगी। साथ ही टाटा नेक्सॉन ईवी की सफलता भुनाते हुए और भी इलेक्ट्रिक कारें लानी होंगी। इसी कोशिश में टाटा मोटर्स इस साल अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी इस साल अल्ट्रोज को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- किस वजह से देरी?हाल ही में कारएंडबाइक से बातचीत के दौरान टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी सैलेश चंद्र ने कहा कि इस साल अल्ट्रोज ऑटोमैटिक आने वाली है। वहीं टाटा अल्ट्रोज ईवी लॉन्च को लेकर टाटा मोटर्स के इस बड़े अधिकारी ने कहा कि सही समय में टाटा की एक और इलेक्ट्रिक कार आ जाएगी। इन सबके बीच आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर की ग्लोबल शॉर्टेज की वजह से अल्ट्रोज ऑटोमैटिक लॉन्च में देरी हो रही है। वहीं, कुछ महीने पहले टाटा मोटर्स ने टिगोर इलेक्ट्रिक लॉन्च की है, ऐसे में कंपनी थोड़े गैप के बाद अल्ट्रोज ईवी भी इंडियन मार्केट में उतारने की तैयारी में है। दरअसल, ऑटो एक्सपो 2020 अल्ट्रोज ईवी देखने के बाद लोगों में इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- देखें खूबियांमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को कंपनी की पॉपुलर Ziptron टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें IP-67 सर्टिफाइड लीथियम आयन बैटरी और मैग्नेट एसी मोटर लगा होता है। इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 250km से लेकर 300km तक की हो सकती है। Altroz EV को कंपनी कई खास फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। वहीं टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में बात सामने आई है कि इसमें 7 स्पीड DT-1 डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। अल्ट्रोज के 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment