
नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी का Monster Energy MotoGP एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,47,900 रुपये रखी है। अपने ब्रांड डायरेक्शन कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। '' में टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो GP की ब्रांडिंग दी गई है, जो इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक देगी। Yamaha MT-15 के मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन में पावर मौजूदा इंजन दिया गया है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 1000 आरपीएम पर 8.5 PS की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक साइड इंजन कट-ऑफ स्विच, ए एंड एस क्लच, सिंगल चैनल एबीएस और डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम से लैस है। इसमें ग्रैब बार के साथ यूनी-लेवल सीट, मल्टी फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बाई फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और अंडर काउल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके वजन 138 किलोग्राम है। इसके ब्रेक और सस्पेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS फीचर दिया है। वहीं, इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो MT-15 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सेटअप दिया गया है।
No comments:
Post a Comment