
नई दिल्लीSkoda Slavia Sedan Production Begins In India: स्कोडा ऑटो ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत उत्पादन को लगातार जारी रखने के आक्रामक अभियान को तेजी देते हुए पुणे के चाकण स्थित अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से अपकमिंग प्रीमियम मिडसाइज सिडैन स्कोडा स्लाविया का उत्पादन शुरू कर दिया है। भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार की गई स्लाविया के प्रोडक्शन से कंपनी ने ऑल-न्यू सिडैन के निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। स्कोडा ऑटो ने इस प्लांट के साथ भारत और पूरी दुनिया के लिए नई विरासत की शुरुआत की है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्स वाली सिडैनइंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो के MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर के इंजन से लैस 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल के वेरिएंट में मिलेगी। इस सिडैन को भारत में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ आने वाली स्कोडा स्लाविया देखने में तो शानदार है ही, उसके फीचर्स भी लाजवाब हैं। स्कोडा स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 शानदार वेरिएंट में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- मार्केट में छाने की तैयारी में स्कोडास्लाविया के प्रोडक्शन शुरू किए जाने के मौके पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन क्रिश्चियन कैन वॉन सीलेन ने कहा कि 4 साल पहले इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ हमने भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नए सिरे से लाने का वादा किया था। वास्तव में इसकी सफलता दुनियाभर और भारत में हमारी टीमों के साथ शानदार तालमेल को उभारती है। 2 एसयूवी की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के साथ हमने पहला चैप्टर पूरा कर लिया है। आज स्कोडा स्लाविया का उत्पादन शुरू होने के साथ हम अपनी इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट कैंपेन के तहत हम अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। स्लाविया से न केवल प्रीमियम सिडैन सेगमेंट को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह डिजाइन, पैकेजिंग, गतिशीलता, टेक्नॉलजी और कीमत में स्कोडा ऑटो की विशेषज्ञता, वंशावली और विरासत का भी प्रदर्शन करेगी। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment