नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Gold Edition Avani Lekhara: अपनी दरियादिली के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले एथलीट्स और स्पोर्ट्सपर्सन से किया वादा पूरा कर दिया है। जी हां, पिछले साल नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को अपनी खास एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के पर्सनलाइज्ड महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन देने के बाद अब आनंद महिंद्रा ने तोक्यो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन एसयूवी भेंट की है। महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन में अवनी के लिए पर्सनलाइज्ड सीट के साथ ही और भी कई खास खूबियां हैं।आनंद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा करते हुए तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल के बाद अब अवनी लेखरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन एसयूवी भेंट की है, जिसमें स्पेशल सीट समेत कई खास बातें दिखती हैं। आप भी फोटो के माध्यम से इन खास एसयूवी और अवनी की उपलब्धि देखें।

नई दिल्ली।
Mahindra XUV700 Gold Edition Avani Lekhara:
अपनी दरियादिली के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले एथलीट्स और स्पोर्ट्सपर्सन से किया वादा पूरा कर दिया है। जी हां, पिछले साल नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को अपनी खास एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के पर्सनलाइज्ड महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन देने के बाद अब आनंद महिंद्रा ने तोक्यो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन एसयूवी भेंट की है। महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन में अवनी के लिए पर्सनलाइज्ड सीट के साथ ही और भी कई खास खूबियां हैं।
पैरालिंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला

अवनी लेखरा ने 2020 तोक्यो पैरालिंपिक की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 कैटिगरी में में 249.6 स्कोर हासिल करते हुए रेकॉर्ड बनाया था और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। पैरालिंपिक में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली महिला भारतीय हैं।
खास तौर से कस्टमाइज्ड

अवनी लेखरा दिव्यांग हैं और वह चल नहीं सकती, इसलिए उनके लिए महिंद्रा ने महिंद्रा ने खास तौर पर ऐसी सीट बनाई है, जिसे नीचे किया जा सकता है और फिर वह व्हील चेयर से सीट पर बैठ सकती हैं और रिमोट के सहारे ड्राइविंग पोजिशन तक जा सकती हैं।
प्रताप बोस ने यह खास एसयूवी डिजाइन की है

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 के इंडियन गोल्ड मेडलिस्ट के लिए खास तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन डिजाइन किया है, जिसमें इन ओलिंपियन की उपलब्धियों का भी जिक्र है।
गोल्ड प्लेटेड एसयूवी

अवनी लेखरा, नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को मिले महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन में फीचर्स तो खास हैं ही, साथ ही इसमें गोल्ड प्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल्ड प्लेटेड महिंद्रा लोगो, सीट और आईपी पैनल पर गोल्डेन छाप है।
नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को भी मिली थी

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलिंपिक में जैवलीन थ्रो कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था। वहीं सुमित अंतिल पैरालिंपियन हैं और उन्होंने भी जैवलीन थ्रो कैटिगरी में ही गोल्ड जीता था।
No comments:
Post a Comment