Friday, January 21, 2022

महंगी हो गईं मारुति की सभी CNG कारें, जानें Alto से Ertiga तक की नई कीमतें January 21, 2022 at 01:54AM

नई दिल्ली। Hike: मारुति सुजुकी ने अपनी सीएनजी कारों की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी अर्टिगा और मारुति सुजुकी वैगनआर जैसी सीएनजी कारों की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के सभी सीएनजी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि हर सीएनजी कार की कीमत को पहले के मुकाबले कितना महंगा किया गया है। तो डालते हैं एक नजर... कितनी महंगी हुई ? मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI CNG वैरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी () हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.77 लाख रुपये के बजाए 4.89 लाख रुपये हो गई है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI (O) सीएनजी वैरिएंट की कीमत में भी 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.83 लाख रुपये के बजाए 4.95 लाख रुपये हो गई है। कितनी महंगी हुई मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी? मारुति सुजुकी अर्टिगा का सीएनजी मॉडल केवल VXI वैरिएंट में आता है। मारुति ने अपनी अर्टिगा की सीएनजी कार को 21,000 रुपये महंगा () कर दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब मारुति अर्टिगा की सीएनजी कार की कीमत 9,66,500 रुपये की जगह 9,87,500 रुपये हो गई है। कितनी महंगी हुई ? मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI सीएनजी वैरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी () हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,83,000 रुपये के बजाए 6,13,000 रुपये हो गई है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI (O) सीएनजी वैरिएंट की कीमत में भी 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,89,000 रुपये के बजाए 6,19,000 रुपये हो गई है।

No comments:

Post a Comment