Thursday, January 13, 2022

इंतजार खत्म! अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगी Toyota Hilux, इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी खूबियों से लैस January 13, 2022 at 08:21PM

नई दिल्ली।Toyota Hilux Launch Date Price Features India: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अगले हफ्ते टोयोटा मोटर्स भारतीय सड़कों पर पहली बार लाइफस्टाइल पिकअप टोयोटा हिलक्स उतारने वाली है और इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिलहाल भारत में इसूजू के Isuzu D-Max और Isuzu V-Cross जैसे धांसू पिकअप ट्रक बिकते हैं और अब लोगों को टोयोटा के पावरफुल लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आगामी 20 जनवरी को टोयोटा हिलक्स लॉन्च होने वाली है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। चलिए, आज हम आपको टोयोटा हिलक्स लॉन्च से पहले इसके लुक, फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत की जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतटोयोटा हिलक्स को कंप्लीटली बिल्ड यूनिट के तौर पर लाने की बजाय कंपनी इसे अपने बिदाड़ी स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल करेगी। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी की तरह IMV-2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा होगी। वहीं ऊंचाई के मामले में यह इनोवा और फॉर्च्यूनर से भी ऊंची होगी। टोयोटा की अपकमिंग पिकअप को भारत में Toyoya Hilux और Toyota Hilux Reo जैसे 2 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है और इनकी संभावित कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, आगामी 20 जनवरी को ही कीमत का खुलासा होने के बाद सटीक जानकारी मिल जाएगी। ये भी पढ़ें- शानदार फीचर्सटोयोटा हिलक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में पावरफुल बंपर, चौड़े एयर-डैम, 18 इंच की अलॉय व्हील्ज और बड़ी ग्रिल्स जैसी एक्सटीरियर खूबियां तो दिखेंगी ही, साथ ही इंटीरियर में बहुत सी खास बातें दिखेंगी, जिनमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें- बुकिंग शुरूटोयोटा हिलक्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 201bhp तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पिकअप ट्रक को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा हिलक्स की ऑथराइज्ड टोयोटा डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख तक के टोकन अमाउंट पर यह धांसू पिकअप बुक करा सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment