Thursday, January 13, 2022

ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, देखने में कैसी होगी अपडेटेड एसयूवी और क्या-क्या नए फीचर्स? January 13, 2022 at 06:51PM

नई दिल्ली।Hyundai Venue Facelift 2022 Launch: नए साल में भारत में नई-नई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाने वाली है और इनमें एसयूवी सेगमेंट की भी कारें हैं। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी के साथ ही ह्यूंदै मोटर्स का नाम भी सबसे ऊपर आता है और अच्छी बात यह है कि जल्द ही ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है और लॉन्च से पहले इसके रियर और फ्रंट लुक के साथ ही संभावित न्यू फीचर्स की भी डिटेल सामने आ गई है। तो आइए, लॉन्च से पहले आप भी जान लें कि नई वेन्यू देखने में कैसी होगी और उसमें क्या-क्या नई खूबियां होंगी? ये भी पढ़ें- देखने में पहले से ज्यादा अग्रेसिवहाल ही में दक्षिण कोरिया की सड़कों पर ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी और उसके बाद एक आर्टिस्ट ने वेन्यू फेसलिफ्ट रेंडर इमेज जारी की, जिसमें इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फ्रंट और रियर लुक की जानकारी सार्वजनिक हुई है। रेंडर इमेज के मुताहिक अपकमिंग वेन्यू फेसलिफ्ट कंपनी की प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसो से काफी इंस्पायर्ड होगी और इसके फ्रंट में बिल्कुल नई ग्रिल देखने को मिलेगी। बाद बाकी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर की पोजिशनिंग में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फ्रंट बंपर में ज्यादा चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही रियर में एलईडी टेललैंप समेत अन्य चीजें दिखेंगी। इसके साथ ही ह्यूंदै की बड़ी बैजिंग भी दिखेगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स और इंजन-पावरमाना जा रहा है कि ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट का एन लाइन वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट के संभावित इंटीरिटर लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटीरियर में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, इसमें नई अपहॉल्स्ट्री और नए केबिन मटीरियल के साथ ही काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा वेन्यू की तरह ही 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जहां इसका पेट्रोल इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा, वहीं इसका डीजल इंजन और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment