Thursday, January 13, 2022

बुरी खबर! महंगी हो गईं Royal Enfield की ये 3 धांसू बाइक्स, खरीदने से पहले जान लें नई कीमतें January 13, 2022 at 04:53AM

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए साल का पहला महीना बुरी खबर लेकर आया है। कंपनी ने इस महीने एक साथ अपनी तीन मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा () कर दिया। इनमें ( price hike) से लेकर रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 ( price hike) और ( price hike) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बाइक्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Royal Enfield Classic 350: 3332 रुपये तक हुई महंगी रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी लोकप्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को महंगा कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,002 रुपये से लेकर 3,332 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों को अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.18 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Meteor 350: 2752 रुपये तक हुई महंगी रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 की कीमतों को 2,511 रुपये से लेकर 2,752 रुपये तक महंगा किया। बढ़ी कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.02 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.20 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Himalayan: 4253 रुपये तक हुई महंगी रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी ऑफरोडिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमतों में 4,103 रुपये से लेकर 4,253 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की तरफ से अलग-अलग कलर ऑप्शन्स पर कीमतों को अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये हो गई है, जो 2.23 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment