Thursday, January 13, 2022

हैचबैक कारों में मारुति वैगनआर बेस्ट, देखें टॉप 10 लिस्ट में टाटा और ह्यूंदै की कौन-कौन सी कारें January 13, 2022 at 02:26AM

नई दिल्ली।Most Popular Hatckback Cars In India: भारत में हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का दबदबा है। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार मारुति की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकती है तो हम आपको बता दें कि मारुति सुजुकी बेस्ट सेलिंग हैचबैक (Best Selling Car Maruti WagonR) है और पिछले साल यह भारत में सबसे ज्यादा बिकी है। फिलहाल हम आपको भारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार के बताने जा रहे हैं, जिनमें ज्यादातर मारुति सुजुकी की कारें हैं और लिस्ट में ह्यूंदै और टाटा मोटर्स की भी हैचबैक कारें हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारेंदिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वालीं टॉप 10 कारों में पहले नंबर पर मारुति वैगनआर है, जिसकी कुल 19,729 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति स्विफ्ट है, जिसकी कुल 15,661 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। साल के आखिरी महीने में बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है, जिसकी कुल 14,458 यूनिट बिकी है। पिछले महीने मारुति ऑल्टो थोड़ी कम बिकी और इसकी कुल यूनिट 11,170 थी। टाटा पंच को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है और इसकी कुल 8008 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै और टाटा की कारेंपिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक ह्यूंदै आई 10 नियॉस है, जिसकी कुल 6151 यूनिट बिकी है। मारुति सिलेरियो सातवें स्थान पर है, जिसकी कुल यूनिट 5656 है। मारुति एस-प्रेसो की कुल 5150 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। टाटा अल्ट्रोज का नंबर टॉप 10 बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में 9वां है और इसकी कुल 5009 यूनिट बिकी है। टाटा टिएगो इस लिस्ट में आखिरी यानी 10वें नंबर पर है और इसकी कुल 3,675 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। इन सभी कारों की संख्या मिलाएं तो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्यूंदै ने पिछले महीने एक लाख से ज्यादा कारें बेचीं, जिनमें और भी कंपनियों की कारें शामिल हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment