Friday, January 14, 2022

नए साल में नई मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक Cyborg Bob-e अनवील, शानदार लुक और फीचर्स देखें January 14, 2022 at 01:11AM

नई दिल्ली।New Electric Bike Cyborg Bob e Unveil Range: इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट का भारत में तेजी से विस्तार हो रहा है और इस सेगमेंट में नई-नई कंपनियां आए दिन इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ला रही हैं। इसी कोशिश में कस्टमाइज्ड वीइकल बनाने वाले पॉपुलर देसी स्टार्टअप Ignitron Motocorp Pvt. Ltd ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक साइबोर्ग बॉब-ई (Cyborg Bob-e) को अनवील किया है, जो कि बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी स्पीड और बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक है। कंपनी ने इससे पहले CYBORG Yoda जैसी इलेक्ट्रिक क्रूजर पेश की थी। ये भी पढ़ें- एक बार फुल चार्जिंग पर 110 किलोमीटर चलेगीसाइबोर्ग बॉब-ई (Cyborg Bob-e) को कंपनी भारत का पहला कॉम्पैक्ट स्पोर्टी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एनेबल्ड इलेक्ट्रिक बाइक बता रही है, जो कि स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी से लैस है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.88 kWH की लीथियम आयन बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 85kmph तक की है। 16 जनवरी को साइबोर्ग की इस इलेक्ट्रिक मोटरबाइक से जुड़ी वेबसाइट लाइव हो जाएगी, जिसके बाद इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल सार्वजनिक हो जाएगी। फिलहाल Cyborg Bob-e अनवील होने के बाद लुक और फीचर्स से जुड़ी जो जानकारी आई है, उससे आपको रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल फीचर भीCyborg Bob-e के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक देखने में काफी स्पोर्टी लगती है। ट्रेलब्लेजिंग डिजाइन वाली इस डर्ट इलेक्ट्रि मोटरबाइक को यूथ की पसंद के मुताबिक डिवेलप किया गया है। ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन के साथ पेश साइबोर्ग बॉब-ई के फीचर्स की बात करें तो इसमें जियो लोकेट, जियो फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, रिमोट कंट्रोल्ड इंजन इग्निशन और डिजिटल क्लस्टर के साथ ही ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 3 राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। साइबोर्ग बॉब-ई में रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर्स के साथ ही वेदर प्रूफ और टच सेफ पोर्टेबल बैटरी है। इसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment