Monday, December 6, 2021

2021 Volkswagen Tiguan कल होगी लॉन्च, जीप कंपस के टक्कर की इस SUV की देखें संभावित कीमत December 06, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली।New SUV 2021 Volkswagen Tiguan SUV Launch India: एसयूवी सेगमेंट में जीप कंपस (Jeep Compass), टाटा सफारी (Tata Safari), ह्यूंदै कोना (Hyundai Kona), ह्यूंदै टुसो (Hyundai Tucson) के साथ ही एमपीवी सेगमेंट में किआ कार्निवल (Kia Carnival), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) जैसी धांसू कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए फॉक्सवैगन भी अपनी शानदार एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट (Volkswagen Tiguan Facelift) को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ कल 7 दिसंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन से होगी लैसअपडेटेड Tiguan SUV को कंपनी के औरंगाबाद स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जा रहा है। MQB प्लैटफॉर्म पर बेस्ड यह लग्जरी एसयूवी शार्प डिजाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस, कंफर्ट और सेफ्टी के साथ ही कई खास ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स से लैस होगी। 2021 Tiguan में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 190bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। फॉक्सवैगन इस धांसू एसयूवी को 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4MOTION टेक्नॉलजी के साथ पेश करने वाली है। अपकमिंग फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट को भारत में 28 लाख रुपये से लेकर 32 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स जबरदस्त2021 Volkswagen Tiguan के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें नई चौड़ी ग्रिल, नए डिजाइन के हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएस, सिल्वर स्किड प्लेट, नए टेललैंप्स, 18 इंच की अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनारोमिक सनरूफ, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, नई लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स, लेन असिस्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- किया अप्लाई

No comments:

Post a Comment